Hindi NewsBihar NewsAra NewsLLB Semester One and Six examinations were peaceful

एलएलबी सेमेस्टर वन व सिक्स की परीक्षा रही शांतिपूर्ण

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से आयोजित एलएलबी सेमेस्टर वन के सत्र 2018-20 और सेमेस्टर सिक्स के सत्र 2016-19...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 16 Feb 2020 11:52 AM
share Share
Follow Us on

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की ओर से आयोजित एलएलबी सेमेस्टर वन के सत्र 2018-20 और सेमेस्टर सिक्स के सत्र 2016-19 की परीक्षा जिले के एक केंद्र पर शनिवार से शुरू हुई। माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जगदीशपुर केंद्र पर परीक्षा दो पालियों में ली गयी। पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण रही। मालूम हो कि एलएलबी सेमेस्टर वन व सिक्स की परीक्षा 15 फरवरी से 19 फ़रवरी तक ली जायेगी। मैट्रिक परीक्षा के कारण अंगीभूत कॉलेजों को केंद्र बनाये जाने की जगह बीएड कॉलेज और प्लस टू विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। सिक्स सेमेस्टर की परीक्षा प्रथम पाली व सेमेस्टर वन की परीक्षा द्वितीय पाली में ली गयी। परीक्षा नियंत्रक डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि गहन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिलाया जा रहा था। केन्द्राधीक्षक नकल रोकने को ले सजग रहे। आरा के महाराजा लॉ कॉलेज का केंद्र माता मंझारो अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज जगदीशपुर को बनाया गया है। वहीं बक्सर के जेकेटी लॉ कॉलेज का केंद्र केएनएस उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाण्डेय पट्टी बक्सर और रोहतास के रोहतास लॉ कॉलेज का केंद्र शकुन्तलम बीएड कॉलेज सासाराम को बनाया गया है। सभी केंद्रों पर स्टैटिक ऑब्ज़र्वर नियुक्त किये गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें