Hindi NewsBihar NewsAra NewsLivestock Health Camp in Piro Addressing Infertility and Providing Support

शिविर में 216 मवेशियों का किया गया इलाज

फोटो कैप्सन 5- पीरो प्रखंड के कोथुआं गांव में सोमवार को आयोजित शिविर में पशुपालक।ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 30 Dec 2024 08:51 PM
share Share
Follow Us on

पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड के कोथुआं गांव में सोमवार को चिकित्सा और बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह ने किया। शिविर में उपस्थित भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रवि प्रकाश और डॉ ओमप्रकाश सिंह ने शामिल पशुपालकों को बांझपन का इलाज बताया और हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। 216 मवेशियों की जांच कर जरूरत के मुताबिक दवाएं भी दी गयीं। डॉ रवि प्रकाश के अनुसार शिविर में शामिल 74 पशुपालकों को पशुओं की बीमारी का पहचान करने और प्राथमिक उपचार करने का तरीका बताया गया। मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह ने कहा कि पशुपालन से ग्रामीण इलाके में आधा से अधिक घरों का जीविकोपार्जन होता है। पंचायत की ओर से पशुपालकों के लिये विशेष सहयोग दिया जायेगा और ट्रेनर की व्यवस्था की जायेगी। मदन यादव, गोरख सिंह, कृष्णा सिंह, संतोष सिंह और हीरालाल सिंह ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें