अधिकतम बीमा वृद्धि की वापसी के लिए प्रदर्शन
पीरो, संवाद सूत्र।ज ज जजज ज ज जजसज ज जत तसत ज जसज ज ज जजसज ज ज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र। एलआईसी के अभिकर्ताओं ने सेटेलाइट शाखा पीरो के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कमीशन के पुनर्गठन वापस लेने, अधिकतम बीमा वृद्धि की वापसी, आयु सीमा 60 वर्ष करने, बीमा धन एक लाख करने, पॉलिसी धारकों को विलंब शुल्क कम करने और बोनस बढ़ाने की मांग से संबंधित स्मार पत्र मैनेजमेंट को दिया गया। नेतृत्व बबन सिंह, दीनानाथ तिवारी, गौतम सिन्हा, संजय कुमार, शंकर राय, संजय सिंह, वीर कुमार और अनिल चौधरी ने किया। -- शराब तस्कर के साथ चार गिरफ्तार अगिआंव । अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक शराब तस्कर के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। नारायणपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के सितुहारी गांव से 29 लीटर शराब के साथ तस्कर शिवमंगल चौधरी व एक अन्य शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । वहीं अजीमाबाद पुलिस ने कमरिया गांव से मुकेश कुमार व मेघरिया गांव से ब्रजेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । ----- 45 सौ लीटर शराब नष्ट की गई बिहिया। बिहिया थाना परिसर में शुक्रवार को 12 केस में जब्त 45 सौ लीटर शराब विनष्ट की गई। इसे लेकर मजिस्ट्रेट सीओ रचना कुमारी की निगरानी में विनष्ट की गई। वरीय पदाधिकारी के आदेश के बाद थाना परिसर में गड्ढा खोद जेसीबी से शराब विनष्ट की गई। मौके पर सीओ के अलावा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार और उत्पाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।