वीकेएसयू : पीजी मनोविज्ञान विभाग की मानस वार्ता पत्रिका विमोचन
फोटो 3 : वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को पत्रिका का लोकार्पण करते कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी और भारतीय मनोविज्ञान संघ के अध्यक्ष प्रो तारिणी सहित अन्य।
आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर मनोविज्ञान विभाग की मानस वार्ता पत्रिका का विमोचन शुक्रवार को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने किया। उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी, विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रो तारिणी, कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार, प्रॉक्टर डॉ लालबाबू सिंह, सीसीडीसी प्रो पीके सिंहा और मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो लतिका वर्मा ने किया। संचालन मनोविज्ञान विभाग की डॉ प्रियंका पाठक और धन्यवाद ज्ञापन प्रो यशवंत कुमार ने किया। विभागाध्यक्ष प्रो लतिका वर्मा ने पत्रिका मानस वार्ता के विषय में अवगत कराया। कहा कि इसमें कई लेख, सभी महाविद्यालयों के मनोविज्ञान विभाग की गतिविधियां, उपलब्धियां आदि का वर्णन किया गया है। पत्रिका में शिक्षकों और छात्रों का लिखित लेख भी है। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने विभाग के इस प्रयास को मील का पत्थर बताया। कहा कि मनोविज्ञान विभाग ने इस पत्रिका को प्रकाशित कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने सभी विभागों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित किया। कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियां और अकादमिक गतिविधियां हमेशा विभाग की ओर से आयोजित होनी चाहिए। इंडियन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रोफेसर तारिणी ने कहा कि पूरे बिहार में किसी भी विश्वविद्यालय में अब तक मनोविज्ञान विभाग से ऐसी पत्रिका का प्रकाशन नहीं हुआ है । इसके लिए उन्होंने लतिका वर्मा और उनकी टीम को बधाई दी। लतिका वर्मा ने डॉ प्रियंका पाठक, डॉ कुमारी प्रीतिका और छात्र विकास गुप्ता को सम्मानित किया। कहा कि इन तीनों का सहयोग इस पत्रिका के प्रकासन में भरपूर रहा। मौके पर प्रो चंचल पांडे, डॉ शशिभूषण राय, डॉ अजय कुमार, डॉ निहारिका सिन्हा, डॉ सादिया हबीब, डॉ भवप्रिता कुमारी, डॉ रामेंद्र कुमार सिंह, डॉ सुप्रिया पाठक, डॉ चंदन कुमार, डॉ केसी चौधरी, डॉ वाचस्पति दुबे, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ साधना रावत, डॉ साधना कुमारी, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ मंजू सिंह, स्मिता सिंह आदि उपस्थित थीं। ---------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।