Hindi NewsBihar NewsAra NewsLand Dispute Leads to Violent Attack on Father-Son Duo and Three Others in Ichhari Village

जमीन विवाद में बाप-बेटा समेत पांच की पिटाई

मीन विवाद में बाप-बेटा समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई मन च हा ा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 16 Jan 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on

आरा। आयर थाना क्षेत्र के इचरी गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में बाप-बेटा समेत पांच लोगों की जमकर पिटाई कर दी गई। इसमें सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये, जिनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। घायलों में इचरी गांव निवासी सुदामा सिंह, उनके पुत्र अजय सिंह, बहु शोभा सिंह, भाई राजवेश्वरी सिंह और भतीजा विपिन सिंह शामिल हैं। सुदामा सिंह ने बताया कि गांव के भोला सिंह से तीन डिसमिल जमीन को लेकर वर्ष 2008 से विवाद चला आ रहा है। इसे लेकर थाना की ओर से पंचनामा भी किया गया था और फैसला उनके पक्ष में आया था। उनके बच्चे बाहर रहते हैं। वह भी एक रोज पहले ही घर लौटे हैं। उसी जमीन पर घर बनाने को लेकर वह बुधवार को भोला सिंह से पूछने गये थे, तो उन्होंने कहा था कि गुरुवार को बात करेंगे। गुरुवार की सुबह वह उनसे पूछने गये, तो उनके बीच नोकझोंक हुई। इसके बाद उन लोगों की ओर से लाठी-डंडों से सभी की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे सभी गंभीर रूप से जख्मी हो गये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें