Hindi Newsबिहार न्यूज़आराLakshmi Narayan Yajna and Tulsi Vivah Ceremony at Salem Pur Kali Temple

काशी व मथुरा के विद्वानों ने कराया तुलसी-शालिग्राम विवाह

-सलेमपुर स्थित काली मंदिर परिसर में चल रहा लक्ष्मी नारायण यज्ञज ज जसज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 12 Nov 2024 08:07 PM
share Share

-सलेमपुर स्थित काली मंदिर परिसर में चल रहा लक्ष्मी नारायण यज्ञ -यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ आज बुधवार को भंडारे का आयोजन बड़हरा,संवाद सूत्र। बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर गांव स्थित काली मंदिर परिसर में जीयर स्वामी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण यज्ञ के दौरान देवोत्थान एकादशी पर तुलसी विवाह का आयोजन किया गया। सुबह से ही यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी हुई थी। काशी, मथुरा व बनारस से आये विद्वानों ने तुलसी विवाह विधि-विधान के साथ कराया गया। तुलसी विवाह के समय हो रहे वैदिक मंत्रोचारण से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा था। इस दौरान मांगलिक गीत गाये जा रहे थे। स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन के दौरान कहा कि जिसका बड़ा सौभाग्य होता है, वह तुलसी विवाह जैसे महा महोत्सव में भाग लेता है। भगवान शालिग्राम और माता तुलसी के विवाह उत्सव में हिस्सा लेने का बहुत ही बड़ा पुण्य होता है। उन पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। शाम को भजन संध्या में कलाकारों के भक्ति गीतों पर लोग झूमते रहे। यज्ञ के मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ आज बुधवार को भंडारे का आयोजन किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें