सीआरपीएफ व जैप में तैनात दो भाइयों के घरों से लाखों की चोरी
-टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा गांव में बुधवार की रात की घटना, एक गिरफ्तार ज ज ज ज त जरज जरत जरज ज जात...
आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता
टाउन थाना क्षेत्र के मझौंवा में सीआरपीएफ और जैप में तैनात दो भाइयों के घरों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली गयी। इस दौरान चोर दोनों भाइयों के घर से 50 हजार नगद और करीब पांच लाख के जेवरात लेकर भाग गये। बुधवार की शाम चोरी की परिजनों को चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद जैप जवान प्रमेंद्र कुमार सिंह ने टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी। उसमें मोहल्ले के चार लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
प्राथमिकी के अनुसार प्रमेंद्र कुमार सिंह जैप-3 धनबाद में तैनात हैं। उनके भाई मधुरेंद्र कुमार सिंह सीआरपीएफ में चेन्नई में कार्यरत हैं। इनका घर मझौंवा वार्ड नंबर पांच में एक कैंपस में है। दोनों भाई बाहर रहते हैं, जिससे इनके घरों में ताला बंद है। इस बीच चोरों ने उनके घरों को निशाना बना डाला। बुधवार की शाम उनका भतीजा गोविंदा पौधों को पानी देने गया, तो घर का ताला टूटा और सारा सामान बिखरा पाया। जैप जवान के अनुसार दोनों घर के गोदरेज का लॉक टूटा हुआ था और उसके अंदर रखे नगदी और जेवरात गायब है। दोनों घरों से करीब 50 हजार नकदी और पांच लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात चोरी हो गये हैं। जैप जवान के मुताबिक आसपास पूछताछ करने पर पता चला कि इस चोरी में मझौंवा निवासी टाइगर कुमार, दामोदर सिंह, छोटू कुमार और मोनू कुमार की संलिप्तता है। पुलिस छानबीन और धरपकड़ में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।