Hindi Newsबिहार न्यूज़आराKoelwar Hospital All cylinders empty one ambulance

कोईलवर अस्पताल : सभी सिलेंडर खाली, एक ही एम्बुलेंस

-तीन में से दो एम्बुलेंस भेज दी गयी हैं दूसरी जगह जसज ज जसज ज जसजज जजसज ज ज जसज ज जसजज ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 29 April 2021 10:00 PM
share Share

कोईलवर। एक संवाददाता

आपके अपने प्रिय अखबार हिन्दुस्तान में गुरुवार के अंक में प्रकाशित खबर-ऑक्सीजन सिलिंडर विहीन हुआ कोईलवर अस्पताल, को गंभीरता से लेते तरारी विधायक सुदामा प्रसाद गुरुवार की दोपहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर पहुंचे। कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे और स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का जायजा लेने पहुंचे विधायक ने ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ उमेश कुमार से ऑक्सीजन सिलेंडर की जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया कि अस्पताल में छोटे-बड़े आठ सिलेंडर हैं, जो खाली पड़े हैं। वहीं एम्बुलेंस व कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली। चिकित्सक ने बताया कि प्रखंड में अभी 144 कोरोना संक्रमित मरीज हैं, जिनमें अधिकतर होम आइसोलेट हैं। एम्बुलेंस की उपलब्धता की बाबत डॉक्टर ने बताया कि पीएचसी में तीन एम्बुलेंस थीं। इनमें आउटसोर्सिंग चलाने वाली एनजीओ और आरा सदर अस्पताल के पदाधिकारियों द्वारा एक एम्बुलेंस पीरो और दूसरी शाहपुर भेज दी गयी। इससे कोईलवर में एक ही एम्बुलेंस से प्रसूति महिलाओं व कोरोना संक्रमित मरीजों को बारी-बारी से भेजा जाता है। विधायक ने बताया कि सरकार एक एम्बुलेंस के लिए सम्मान फाउंडेशन एनजीओ को प्रतिमाह एक लाख 30 हजार रुपये खर्च करती है पर पूरे जिले में लूट मची है। विधायक ने कहा कि इसके लिए वे मांग करेंगे कि इसे रोगी कल्याण समिति से चलवाया जाये। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम, ओपीडी व भवन की जर्जर स्थिति देख कहा यह अस्पताल को बहुत पहले ही रेफरल अस्पताल बनाया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इसे लेकर विधानसभा सत्र में मामले को उठाएंगे। उन्होंने पूरे जिले में कोईलवर को प्रमुख बताते कहा कि भोजपुर, पटना व सारण जिले का बॉर्डर क्षेत्र होने से इस अस्पताल का महत्व बढ़ जाता है। बावजूद यहां सुविधाओं की कमी है। मौके पर भाकपा माले नेता भोला यादव, विष्णु ठाकुर, नन्दजी समेत अन्य थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें