जिप के सैरात पर नगर परिषद् का मुख्य पार्षद ने ठोका दावा
पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद की मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय का दावा ठोका है जतसत ज ज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र। नगर परिषद् की मुख्य पार्षद किरण उपाध्याय ने जिला परिषद् की सैरात पर नगर परिषद् का दावा ठोका है। उप विकास आयुक्त को लिखे गये पत्र में मुख्य पार्षद ने कोर्ट के आदेश की प्रतियां भी संलग्न की है और कहा है कि जिला परिषद् की जमीन पर लगने वाले हाट-बाजार की बंदोबस्ती जिला परिषद् की ओर से की जा रही है। नगर विकास व आवास विभाग के आयुक्त सह सचिव के यहां दायर मामले पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया है। कहा गया है कि बिहार सहित कई राज्यों में जिला परिषद् की जमीन पर लगने वाले हाट बाजार की बंदोबस्ती नगर परिषद् कर रहा है, लेकिन पीरो में जिला परिषद् ही बंदोबस्ती कर रहा है, जबकि शहरी क्षेत्र में बारहवीं अनुसूची से संबंधित संपत्ति छोड़कर जिला परिषद् की जमीन पर लगने वाले हाट बाजार के सैरात की बंदोबस्ती का आदेश हाई कोर्ट दे चुका है। --
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।