Hindi Newsबिहार न्यूज़आराKinnar Community Celebrates Diwali with Worship at Kali Temple in Bihar

बिहिया : मन्नत पूरी होने पर किन्नरों ने की पूजा-अर्चना

फोटो कैप्शन 3 : दीपावली पर बिहिया के राजा बाजार चौक से गुरु विस्ती किन्नर के नेतृत्व में प्रसिद्ध महथिन माई मंदिर जाते।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 1 Nov 2024 08:21 PM
share Share

बिहिया। निज संवाददाता भोजपुर के बिहिया नगर में साहेब टोला स्थित काली मंदिर में मन्नत पूरी होने पर गुरु मां तारा किन्नर का चेला विस्ती किन्नर के नेतृत्व में करीब चार दर्जन किन्नरों की ओर से पूजा-अर्चना की गई। दीपावली पर किन्नर बैंड-बाजे के साथ नाच-गान करते हुए काली मंदिर पहुंचे। इस दौरान अपने डेरा (घर) से मेन रोड होते हुए डाकबंगला चौक, साहेब टोला, टावर रोड होते हुए काली मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की । मां काली की पूजा करने को लेकर सभी काला कपड़े पहने थे और मां काली का जयकारा लगा रहे थे‌। दूसरी ओर अपने जजमान की भलाई हो और आम लोग खुश रहें और सभी का घर-परिवार ठीक रहने को लेकर किन्नर सब्जी मंडी, कटेया रोड होते हुए महथिन मंदिर में पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान राजा बाजार चौक पर नृत्य किया गया, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। मौके पर राखी किन्नर, रिया किन्नर, चांदनी किन्नर, चुनकी किन्नर, रिमी किन्नर, तानिया किन्नर, मनीषा किन्नर, मुस्कान किन्नर, गुड़िया किन्नर सहित कई थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें