Hindi Newsबिहार न्यूज़आराKateya line canal bridge made dead

कटेया लाइन का नहर पुल बना जानलेवा

पीरो। रेलवे स्टेशन और नया बस पड़ाव के बीच आने-जाने वाले रास्ते में कटेयां लाइन का नहर पुल जानलेवा हो गया है। रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से ट्रेनों से उतरकर बाजार में पैदल आने वाले लोग अक्सर रेलिंग...

हिन्दुस्तान टीम आराSun, 22 July 2018 09:23 PM
share Share

पीरो। रेलवे स्टेशन और नया बस पड़ाव के बीच आने-जाने वाले रास्ते में कटेयां लाइन का नहर पुल जानलेवा हो गया है। रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से ट्रेनों से उतरकर बाजार में पैदल आने वाले लोग अक्सर रेलिंग नहीं होने के कारण नहर में चले जाते हैं। दैनिक यात्रियों ने पुल का जीर्णोद्धार कराये जाने अथवा नया पुल बनाये जाने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया है। नहर विभाग के आलाधिकारियों से भी पुल के जर्जर होने की बात कही गयी है। यात्रियों की सुधि लेने वाले गुलाम सरवर उर्फ दारोगा और फिरोज खान ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र लिखकर नहर पुल का जीर्णोद्धार कराये जाने की मांग की है। यात्रियों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ सुनील कुमार और बीडीओ सुशील कुमार ने भी अनुरोध पत्र भेजा है। दैनिक यात्री संघ के मनोज पासवान, गुप्तेश्वर उपाध्याय, प्रो जयप्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि रात में ट्रेनों से उतरने पर पुल के पास प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने से मशक्कत करनी पड़ती है और रेलिंग नहीं होने का खामियाजा भुगतना पड़ता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें