जिले के 48 बेरोजगारों को मिला नियोजन पत्र
-वर्क्स सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज प्राइवेट कंपनी ने मेले का किया आयोजनज ल लयलललल ल ल ल
-वर्क्स सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज प्राइवेट कंपनी ने मेले का किया आयोजन आरा, हमारे संवाददाता। जिले के 48 बेरोजगारों का चयन नियोजन मेले में रोजगार के लिए किया गया। साथ ही इन्हें कंपनी की ओर से नियोजन पत्र दिया गया। इसका आयोजन वर्क्स सॉल्यूशंस एंड सर्विसेज प्राइवेट कंपनी की ओर से किया गया। जिला नियोजनालय में श्रम संसाधन विभाग की ओर इस नियोजन मेले का आयोजन किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने बताया कि कंपनी ने लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग और आईटीआई सेवाओं में वेयरहाउस एग्जीक्यूटिव, ऑपरेटर और ट्रेनिंग पदों के लिए साक्षात्कार आयोजित किए। इस दौरान 65 आवेदक साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुए, जिनमें से 48 आवेदकों का चयन किया गया। चयनित उम्मीदवारों को 15-18 हजार रुपए तक का वेतन प्रस्तावित किया गया। कंपनी ने यह साक्षात्कार बिहार, हरियाणा, नोएडा और बेंगलुरु जैसे विभिन्न स्थानों के लिए आयोजित किए। इस अवसर पर जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार, राकेश कुमार के अलावा अमृता कुमारी, इंदु कुमारी, अजीत कुमार एवं अंकित कुमार समेत कई मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।