जगदीशपुर : जीविका के रोजगार मेले में 178 युवाओं का चयन
6 : जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को आयोजित रोजगार मेले में उपस्थित अधिकारी।
आरा, एक संवाददाता। भोजपुर के जगदीशपुर स्थित सवारथ साहू उच्च विद्यालय मैदान में शुक्रवार को जीविका की ओर से रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। उद्घाटन जगदीशपुर एसडीओ संजीव कुमार, एसडीसी सोनल कुमारी, बीडीओ सुदर्शन कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका वरूण कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, प्रबंधक रोजगार व प्रबंधक क्षमतावर्धन ने संयुक्त रूप से किया। जीविका के इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में कुल 14 कंपनियां शामिल हुईं। इनमें होप केयर सर्विस भारत प्राइवेट लि, शिव शक्ति बायोटेक, ई कॉम, वेल्सन ग्रुप, एलएनजे, नव भारत फर्टिलाइजर, इन्फो वैली, जोमैटो व एलआईसी ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण के लिए आरएसइटीआई भी उपस्थित हुए। उक्त कंपनियों की ओर से 1262 बेरोजगार युवाओं का निबंधन किया गया। इनमें से 178 युवाओं को विभिन्न कंपनियों और संस्थाओं की ओर से ऑफर लेटर दिया गया। मेले में एसडीओ ने दो युवाओं को ऑफर लेटर देकर शुरुआत की। रोजगार मेले में आयी सभी कंपनी बिहार के अलावा अन्य कई प्रदेशों में युवाओं को नौकरी उपलब्ध कराएंगी l साथ ही आरएसइटीआई प्रशिक्षण संस्थान की ओर से 35 अभ्यर्थियों का चयन प्रशिक्षण सह स्वरोजगार के लिए किया गया। मौके पर जीविका के प्रबंधक, प्रखंड के क्षेत्रीय व सामुदायिक समन्वयक समेत जीविका की कई दीदियां उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।