पूर्व विधायक जयनारायण मिश्र की पुण्यतिथि मनी
शाहपुर के भरौली स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पूर्व विधायक जयनारायण मिश्र की 40वीं पुण्यतिथि मनाई गई। समारोह में उनके तैलचित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मुखिया दिव्या मिश्रा सहित कई समाजसेवी...
शाहपुर। प्रखंड के पैतृक गांव भरौली स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र परिसर में शाहपुर के पूर्व विधायक व पटना विवि में राजनीति शास्त्र के पूर्व विभागाध्यक्ष रहे जयनारायण मिश्र की 40वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्षता ध्रुवनारायण मिश्र ने की और संचालन समाजसेवी राजेश मिश्र व सुनीता नरायण मिश्र ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में मुखिया दिव्या मिश्रा, समाजसेवी राजेश मिश्रा, राघवेन्द्र मिश्र, संजय मिश्र, डॉ राजेंद्र मिश्र, पूर्व शिक्षक कन्हैया मिश्र, बृजकिशोर मिश्र, जयप्रकाश चौधरी, प्रमोद मिश्र, वेदान्त विभु सहित कई समाजसेवी, राजनीतिक, शिक्षाविद् सहित गणमान्य लोग प्रमुख रूप से थे। वक्ताओं ने कहा कि स्व जयनारायण मिश्र गरीबों के सच्चे हितैषी थे। उनके किये गये कार्य आज भी लोगों के दिल में समाहित है। उनके बताये मार्गों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।