Hindi NewsBihar NewsAra Newsjammer in ara jail, security tight

आरा जेल में लगे जैमर, सख्त होगी सुरक्षा

आरा जेल में रहकर भी फेसबुक व व्हाट्सअप के माध्यम से बाहरी दुनिया से संपर्क रखने वाले बंदियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इन बंदियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए जेल प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया जा...

हिन्दुस्तान टीम आराMon, 19 March 2018 12:09 PM
share Share
Follow Us on

आरा जेल में रहकर भी फेसबुक व व्हाट्सअप के माध्यम से बाहरी दुनिया से संपर्क रखने वाले बंदियों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इन बंदियों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए जेल प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाया जा रहा है। इसके तहत अब जेल में जैमर लगाने की तयारी की जा रही है। विभागीय सूत्रों की मानें तो राज्य मुख्यालय द्वारा जैमर लगाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी है। जल्द ही जेल में जैमर लगाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया जायेगा। इसके बाद बंदियों का मोबाइल से बात करनी मुश्किल हो जायेगी। साथ ही व्हाट्सअप व फेसबुक चलाने पर भी रोक जायेगी। वहीं जेल की सुरक्षा भी सख्त कर दी गयी है। बंदियों के साथ मुलाकातियों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है। मुलाकातियों की भी कड़ी तलाशी लेने के बाद बंदियों से भेंट करने दिया जा रहा है। इसके अलावा बंदियों की भी नियमित तलाशी ली जा रही है। मालूम हो कि आरा जेल बंदियों द्वारा मोबाइल का इस्तेमाल किये जाने व आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी को ले काफी बदनाम हो चुका है। जेल में रहकर भी कुछ कुख्यात बंदियों द्वारा अपना संचालन भी किया जाता रहा है। उनके इशारे पर रंगदारी मांगे जाने व आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा अक्सर छापेमारी में मोबाइल, गांजा व चाकू सहित अन्य सामानों की बरामदगी भी होती रही है। हाल के दिनों में वीडियो वायरल होने के बाद तो जेल प्रशासन की काफी फजीहत हुई है। इसे देखते हुए जेल प्रशासन द्वारा जैमर लगाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि राज्य के जेलों में काफी दिनों से जैमर लगाने का प्रस्ताव था, पर बेऊर को छोड़ अधिकतर जेलों में अब तक जैमर नहीं लगाया जा सका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें