Hindi NewsBihar NewsAra NewsJagdishpur Team Wins Double Badminton Tournament Season 4 in Koilwar

दूधिया रोशनी में बैडमिंटन टूर्नामेंट

कोईलवर में युवा बैडमिंटन क्लब नरवीरपुर टोला द्वारा आयोजित डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में जगदीशपुर की टीम ने जीत हासिल की। फाइनल मुकाबले का उद्घाटन राजद के युवा नेता दीपू राणावत यादव ने किया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 25 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
दूधिया रोशनी में बैडमिंटन टूर्नामेंट

कोईलवर, एक संवाददाता। युवा बैडमिंटन क्लब नरवीरपुर टोला के तत्वावधान में डबल बैडमिंटन टूर्नामेंट सीजन चार का आयोजन हुआ। इसमें जगदीशपुर की टीम ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की। दूधिया रोशनी में संपन्न हुए फाइनल टूर्नामेंट में जगदीशपुर के विक्की व ऋतिक का टीम को विजेता ट्रॉफी प्रदान की गयी। रात्रि में हुए फाइनल मैच का उद्घाटन राजद के युवा नेता दीपू राणावत यादव द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने भाग लिया, जिसमें मझौआ, कोईलवर, जगदीशपुर, कल्याणपुर, ब्रह्मपुर व नरबीरपुर की टीमों ने हिस्सा लिया। आयोजकों ने बताया कि इस बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन प्रत्येक वर्ष युवा बैडमिंटन क्लब द्वारा किया जाता रहा है। मौके पर क्लब के अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, उपाध्यक्ष राहुल कुमार ,सचिव अमनकांत समेत सदस्यगण संजीव, श्रीकांत , पप्पू मिश्र, शांतनु के साथ साथ अतिथि बालेश्वर कुमार, सुशील कुशवाहा, जागा कुशवाहा ,सनोज यादव , बबलू गोंड, भोला गोंड व संजय समेत खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें