Hindi NewsBihar NewsAra NewsInter-College Chess Competition Kicks Off at MM Women s College

अंतर महाविद्यालय शतरंज में छह कॉलेजों के प्रतिभागी दिखा रहे हुनर

-एमएम महिला कॉलेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरूज ज ज जजज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 8 Jan 2025 06:43 PM
share Share
Follow Us on

-एमएम महिला कॉलेज में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता शुरू -विजेता प्रतिभागी जोनल प्रतियोगिता में लेंगे भाग आरा। निज प्रतिनिधि शहर के महंत महादेवानंद महिला महाविद्यालय में दो दिवसीय वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता बुधवार से शुरू हुई। उद्घाटन करते हुए प्राचार्या डॉ मीना कुमारी ने कहा कि आज खेल में भी कॅरियर है। इस प्रतियोगिता से शतरंज खिलाडियों की प्रतिभा सामने आयेगी। शतरंज की चाल चल प्रतियोगिता का आगाज किया। पीटीआई डॉ अंजू कुमारी ने बताया कि पुरुष और महिला वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में एचडी जैन कॉलेज, महाराजा कॉलेज, जगजीवन कॉलेज, मेजबान एमएम महिला कॉलेज, एसपी जैन कॉलेज सासाराम, विवि पीजी विभाग के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। बताया कि सभी कॉलेजों से चार-चार प्रतिभागी शामिल हुए। विजेता प्रतिभागी जोनल प्रतियोगिता में खेलने जायेंगे। प्रतियोगिता शुरू होने से पूर्व मुख्य निर्णायक द्वारा खेल के नियम और राउंड की जानकारी दी गयी। मंच संचालन डॉ सुधा निकेतन रंजनी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजीव कुमार ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पीटीआई यशवंत सिंह, कन्हैया सिंह, पवन, मोहम्मद सैफ मौजूद थे। निर्णायक मंडल में बीरेंद्र कुमार उपाध्याय, वेद प्रकाश थे। कार्यक्रम में डॉ सुप्रिया झा, डॉ सादिया हबीब, डॉ मनोज कुमार, डॉ विजय श्री, डॉ राखी सिन्हा, डॉ खुशबू कुमारी, डॉ रजनी नारसरिया, डॉ निवेदिता, डॉ अमरेश, डॉ राजबाला, डॉ सुमैला,डॉ विभा, डॉ सुधा, डॉ रश्मि, डॉ शीला सहित शिक्षकेत्तर कर्मी और छात्र- छात्राएं उपस्थित थे। पहले दिन इन खिलाड़ियों ने पाई बढ़त प्रतियोगिता के पहले दिन महिला वर्ग में द्वितीय चक्र में राज नंदिनी ने रीतिका कुमारी, दीपिका कुमारी ने अदिति कुमारी को हराया। वहीं पुरुष वर्ग द्वितीय चक्र में आयुष कुमार शर्मा ने शुभम सिंह, समरेश कुमार ने कुमार वैभव, विष्णु शंकर ओझा ने अभय साह, अमरेश कुमार सिंह ने अंकित कुमार को पराजित किया। वहीं अतुल कुमार को बाई मिला। कम कॉलेजों की रही सहभगिता विवि के निर्देश और मेजबान कॉलेज की ओर से पत्र भेजे जाने के बावजूद प्रतियोगिता में चंद कॉलेजों की सहभागिता रही । पुरुष और महिला वर्ग को मिलकर महज छह कॉलेज ही भाग ले रहे हैं। बता दें कि सिर्फ एथलेटिक्स प्रतियोगिता को छोड़कर अन्य अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में कॉलेजों की भागीदारी कम रही है। अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता अंतिम पड़ाव में मालूम हो कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 का अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता अब अंतिम पड़ाव में है। अब सिर्फ महिला और पुरुष वर्ग में वुशु, पुरुष वर्ग में क्रिकेट, हैंडबॉल और महिला खो-खो प्रतियोगिता बाकी है। बताया जाता है कि इन प्रतियोगिताओं का आयोजन भी जनवरी माह में होगा, क्योंकि इंटर परीक्षा के कारण फरवरी माह में कॉलेजों का अधिग्रहण हो जायेगा। ........................

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें