Hindi Newsबिहार न्यूज़आराInspection Reveals Issues in Jal Jeevan Mission in Jagdishpur Motor Theft Broken Pipes and Power Supply Problems

नल जल से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी

-डिप्टी कलेक्टर के निरीक्षण में हुआ उजागर ज जत जसजत त जजज तसत त त तसतत त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 21 Nov 2024 08:02 PM
share Share

-डिप्टी कलेक्टर के निरीक्षण में हुआ उजागर जगदीशपुर। निज संवाददाता भोजपुर डीएम तनय सुल्तानिया के निर्देश पर नल जल योजना की जांच एप के माध्यम से जगदीशपुर प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जांच दल की ओर से निरीक्षण किया गया। हरदिया के वार्ड नंबर एक से सात तक में डिप्टी कलेक्टर सह बीडीओ सोनल सिंह ने निरीक्षण किया। कहीं मोटर चोरी हो गया है, तो कहीं पाइप फटा है। कहीं बिजली की आपूर्ति ठीक नहीं है। इस दौरान पीएचईडी से कराये गये कार्य में गड़बड़ी उजागर हो गयी। नल जल योजना से मिलने वाला पानी ग्रामीणों को नसीब नहीं हो रहा है। जांच के दौरान कई ग्रामीण शिकायत करने लगे कि पानी के लिए तरसना पड़ता है। ऐसे में बिजली विभाग का कहना है कि बिजली बिल बकाया रहने पर कनेक्शन काट दिया गया है। दलिपपुर में जिला उत्पाद पदाधिकारी, बिचला जंगल महाल में एसडीएम संजीत कुमार, पूर्वी आयर में अधिसूचित बीडीओ डॉसुर्दशन कुमार, हेतमपुर में बीसीओ विजय प्रकाश, चकवा में अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम पदाधिकारी मोना झा सहित कई अफसरों की ओर से पंचायतों में जांच की गई, जिसमें कई खामियां मिलीं। इसे लेकर अधिकारियों ने वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट की है और संबंधित लोगों को सुधार करने का निर्देश दिया है। इसे लेकर हड़कंप मचा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें