Hindi Newsबिहार न्यूज़आराInspection of Paddy Harvest Experiment by Bihar Directorate in Koilwar

कोईलवर में धान की पैदावार 49.80 क्विंटल प्रति हेक्टेयर

फोटो 10 : कोईलवर में फसल कटनी प्रयोग के तहत गुरुवार को धान की कटनी कराते अधिकारी।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 21 Nov 2024 08:03 PM
share Share

आरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत कोईलवर के वार्ड नंबर एक के किसान नर्मदेश्वर सिंह के खेसरा 1272 में कृषि वर्ष 2024-25 के तहत पंचायत स्तरीय अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय बिहार पटना के उप निदेशक भीम शर्मा की ओर से किया गया। धान फसल कटनी प्रयोग 50 वर्ग मीटर में किया गया। कटनी के बाद वजन 24 किलो नौ सौ ग्राम पाया गया, जो उपज 49 क्विंटल 80 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर आंका गया। निरीक्षण के दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी मो जुल्फेकार आदिल, अभय कुमार पुरी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कोईलवर सुनील कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कोईलवर व प्रयोगकर्ता जितेन्द्र कुमार भारती, किसान सलाहकार व किसान नर्मदेश्वर सिंह के अतिरिक्त अन्य किसान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे। जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि फसल कटनी प्रयोग से प्राप्त वजन संबंधी आंकड़ों के आधार पर फसल सहायता योजना व सरकार के स्तर पर किसानों के लिये चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें