डिप्टी कलेक्टर ने अस्पताल का किया निरीक्षण
जगदीशपुर के तेन्दुनी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर का निरीक्षण करते समय डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह ने पाया कि सीएचओ गायब थीं। ग्रामीणों की शिकायत पर की गई इस जांच में सेन्टर के रखरखाव की कमी पाई गई।...
जगदीशपुर। प्रखंड के तेन्दुनी स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर सोमवार की दोपहर बीडीओ सह डिप्टी कलेक्टर सोनल सिंह जायजा लेने पहुंच गई। इस दौरान सीएचओ गायब पाई गईं। डिप्टी कलेक्टर से ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि सेन्टर हमेशा बंद रहता है। खुलता है तो घंटों बाद बंद हो जाता है। दोपहर में निरीक्षण के दौरान गायब रहने पर डिप्टी कलेक्टर ने सीएचओ को तलब किया। बाद में सीएचओ आशा सोनकी तेन्दुनी स्थित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर पहुंचीं। निरीक्षण किया तो रखरखाव का अभाव बताया गया। रेफरल अस्पताल प्रभारी को सुधार करने का निर्देश दिया गया। रेफरल अस्पताल प्रभारी ने बताया कि सीएचओ जगदीशपुर अस्पताल में आवेदन देने आई थीं, जबकि प्रतिदिन 10 से पांच हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर खुलना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।