वीकेएसयू : नये कैंपस में तीन दिन बैठेंगे कुलपति
-पिछले वर्ष से ही बन कर तैयार था प्रशासनिक भवन, हो चुका है उद्घाटनज ज ज जज ज ज ज जज
-पिछले वर्ष से ही बन कर तैयार था प्रशासनिक भवन, हो चुका है उद्घाटन आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित नूतन कैंपस में बने प्रशासनिक भवन में अब कुलपति सप्ताह में तीन दिन बैठेंगे। नूतन वर्ष में कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी नये प्रशासनिक भवन में शुक्रवार को बैठे। उन्होंने परीक्षा विभाग सहित अन्य विभागों से जुड़ी संचिकाओं का निष्पादन भी किया। इस दौरान कई छात्र नेता, अधिकारी, शिक्षक और अन्य लोग कुलपति को बधाई देने भी पहुंचे। कुलपति ने अपने कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक भी की। मौके पर कुलसचिव, वित्त पदाधिकारी, परीक्षा नियंत्रक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान विभिन्न मुद्दों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश कुलपति ने जारी किया। कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने बताया कि सप्ताह में किस किस दिन को कुलपति नये भवन स्थित अपने कार्यालय में बैठेंगे, इसकी जानकारी एक से दो दिनों में जारी कर दी जायेगी। बता दें कि नूतन परिसर के प्रशासनिक भवन में प्रवेश का कार्य पिछले वर्ष 19 अगस्त को संपन्न हुआ था। प्रवेश पूजा के बाद विवि के कुलपति प्रो चतुर्वेदी ने फीता काटकर और शिलापट्ट का उद्घाटन कर प्रशासनिक भवन में प्रवेश किया था। मालूम हो कि सालों से वीरान पड़े वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर में प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य की शुरुआत वर्ष 2021 में हुई थी। नये परिसर में भव्य प्रशासनिक भवन पिछले साल ही बन कर तैयार हो चुका था। नये भवन में ग्राउंड तल के अलावा दो तल्ला भवन बना है। इसमें लिफ्ट भी लगायी गयी है। नीचे में कुलसचिव, एफओ, स्थापना सहित अन्य शाखाओं का कार्यालय है, जबकि प्रथम तल पर वीसी, डिस्पैच, एनएसएस आदि का कार्यालय बना है। बता दें कि मास्टर प्लान के तहत प्रशासनिक भवन का निर्माण हुआ है। प्रशासनिक भवन के लिए सरकार ने 11 करोड़ 76 लाख 50 हजार रुपये आवंटित किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।