सर्वोत्तम प्रदर्शन वाले डाक कर्मचारी पुरस्कृत
-प्रधान डाकघर परिसर में कांफ्रेंस हॉल का उद्घाटन और सम्मान समारोह, आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में

-प्रधान डाकघर परिसर में कांफ्रेंस हॉल का उद्घाटन और सम्मान समारोह -डाकघर के कार्यों और आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में जानकारी दी आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के प्रधान डाकघर परिसर में कांफ्रेंस हॉल का उद्घाटन व पुरस्कार वितरण सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि निदेशक डाक सेवाएं मुख्यालय बिहार सर्किल पवन कुमार, डाक अधीक्षक नीरज कुमार, सहायक डाक अधीक्षक मुख्यालय श्रीनिवास, सहायक डाक अधीक्षक, बक्सर व डाकपाल प्रधान डाकघर आरा ने संयुक्त रूप से किया। संचालन विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह ने किया। समारोह की शुरुआत में डाक अधीक्षक ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में भोजपुर डाक प्रमंडल की ओर से डाकघर की विभिन्न स्कीम में किये गये कार्यों और आवंटित लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
समारोह में पटना से आये निदेशक ने भोजपुर डाक प्रमंडल के समस्त डाक कर्मचारियों को परिश्रमी व लगनशील बताते हुए डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अधिक से अधिक नवीन व्यवसाय करने, डाकघर के बचत खाते से संबंधित सभी स्कीमों के तहत अधिक से अधिक खाता खोलने, अपने-अपने शाखा डाकघर से रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट की बुकिंग करने और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण लोगों को डाकघर की विभिन्न लाभकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए सहयोग देने पर जोर दिया गया। साथ ही डाक कर्मचारियों को ईमानदारी व निष्ठापूर्वक काम करने, डाक विभाग की प्रतिष्ठा के अनुकूल व्यवहार व उत्तम आचरण के साथ डाक सेवा जन सेवा के अनुकूल अपनी ड्यूटी करने के लिए भी उप्रेरित किया। डाक अधीक्षक ने बताया कि इस समारोह में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए भोजपुर डाक प्रमंडल में बचत खाता खोलने व डाक जीवन बीमा का व्यवसाय करने में उत्कृष्ट व सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले डाक कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार समारोह में प्रधान डाकघर आरा के डाकपाल मनोज कुमार, सीपीसी इंचार्ज कृष्ण मुरारी, अश्विनी कुमार सिंह, दीप रंजन, संजय कुमार, मुंजी पासवान, आदित्य नारायण, केशव पांडे, मनोज कुमार मिश्रा, चंदन कुमार सिंह, आशा देवी, डायरेक्ट एजेंट जितेंद्र तिवारी, गोपाल चौधरी, जितेंद्र कुमार सिंह, दीपक कुमार ओझा, राहुल कुमार, हरि नारायण मिश्रा, गौरव प्रियांशु, रमेश मिश्रा, उदय शंकर लाल, विकास कुमार, अमीन खान, नागेंद्र तिवारी, माधुरी कुमारी, संजय गोंड सहित अन्य डाक कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। समारोह में डाक निरीक्षक गौरव कुमार, विवेक कुमार, रंजीत कुमार, श्रीवास्तव अभिषेक, शिकायत निरीक्षक उमाशंकर सिंह, डाक सहायक प्रमोद कुमार सिन्हा, संतोष सहाय,टुनटुन सिंह, अभिजीत कुमार सिंह, मेराज अहमद, कुमार अमित, दीपक निराला, कुन्दन कुमार, अनुराधा कुमारी, आयुषी श्री, पुरुषोत्तम कुमार, रोहित कुमार, गौरव कुमार पाठक, संत कुमार, रितु रंजन कुमार, अर्जुन कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।