कोविड वार्ड में मरीजों के अलावा परिजनों के प्रवेश पर रोक
-डीडीसी और सदर एसडीओ ने लिया हॉस्पिटल का जायजा ीास ास ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ा ...
आरा। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सदर हॉस्पिटल में मरीज़ों की संख्या बढ़ी है। मरीजों की अच्छी देखभाल रखने के लिए डीडीसी और सदर एसडीओ ने सदर हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों के दिये गए सुझाव के आधार पर डीएम ने हॉस्पिटल प्रबंधन को कई आदेश दिये हैं।
सभी वार्डों में दो-दो डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति
कोविड वार्ड में संक्रमित मरीज़ों के अलावा कोई परिजन का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। कोविड वार्ड, इमरजेंसी और मेडिकल वार्ड में प्रत्येक पाली में दो-दो डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति की जायेगी।
एएनएम और जीएनएम की तैनाती
प्रत्येक वार्ड में आवश्कतानुसार एएनएम और जीएनएम की प्रतिनियुक्त की जायेगी। ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए पर्याप्त संख्या में सिलिंडर रिज़र्व में रखने के लिए कहा गया है।
समन्वय का निर्देश
सभी वार्डो में प्रतिनियुक्त चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मियों में समन्वय स्थापित रखना है। जब तक अगली पारी के चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित न होते है,तब तक वो अपना प्रतिनियुक्ति स्थल नही छोड़ेंगे।
केस रिकॉर्ड बना कर रखना है
सभी मरीजों का केस रिकॉर्ड बना कर रखना है ताकि यह पता लग सके कि दैनिक स्तर पर उनकी स्वास्थ्य की प्रगति की जांच की जा सके। सभी जीवन रक्षक दवाई की उपलब्ध रखना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।