अकादमिक विमर्श से ही विद्यार्थियों की निखरती है प्रतिभा : दीपक
जैन कॉलेज में आयोजित सेमिनार में सामाजिक विज्ञान में अध्ययन और शोध के महत्व पर चर्चा की गई। मुख्य वक्ता डॉ दीपक भास्कर ने विद्यार्थियों को उबाऊपन से निजात पाने के उपाय बताए। प्राचार्य प्रो डॉ नरेंद्र...

- जैन कॉलेज में आयोजित सेमिनार में शोध के महत्व को किया गया रेखांकित -अध्ययन में महसूस होने वाले उबाऊपन से निजात पाने के उपाय भी बताएं आरा। निज प्रतिनिधि एचडी जैन कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से अंत: अनुशासनात्मक अध्ययन का सामाजिक विज्ञान में महत्व विषय पर एकेडमिक सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में नागालैंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ दीपक भास्कर मौजूद थे। डॉ दीपक भास्कर ने विद्यार्थियों को सामाजिक विज्ञान में अध्ययन और शोध करते समय अन्य विषयों से तथ्यों का अवलोकन करने और अन्य विषयों का सहयोग लेकर समग्रता में अध्ययन करने का महत्व समझाया। साथ ही उन्होंने अध्ययन में महसूस होने वाले उबाऊपन से निजात पाने के उपाय भी बताएं। कहा कि एक विद्यार्थी और एक शोधकर्ता के लिए जीवन में समग्रता के साथ अध्ययन करना ही उसके अध्ययन को सारगर्भित करता है। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो डॉ नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने महाविद्यालय को अकादमी कार्यों में अग्रणी श्रेणी में रखने के अपने लक्ष्य के बारे में बताया। स्वागत भाषण डॉ बज्रांग प्रताप केसरी व संचालन डॉ तबस्सुम बानो तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ गुलनवाज उस्मानी ने किया। सेमिनार में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर वीकेएसयू राजनीति विज्ञान विभाग असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ चिंटू कुमारी, डॉ सिद्धू कुमारी, डॉ प्रीति रंजन, डॉ गुलनवाज उस्मानी, डॉ अफताब अहमद मनेरी, डॉ प्रेम शंकर सिन्हा, डॉ अरुण कुमार, डॉ श्याम कुमार, डॉ गीता कुमारी, डॉ रंजय कुमार रेड्डी, डॉ रंजीत कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ अंशु कुमारी, डॉ प्रियंका कुमारी, डॉ शिवाकांत मिश्रा, निधी कुमारी, अश्विनी कुमार, छात्र नेता छोटू सिंह, खुशी कुमारी, राज नरेंद्र, संजीव कुमार, संतोष कुमार, जय कुमार समेत अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे। पुस्तक का हुआ विमोचन सेमिनार में उर्दू विभाग विभाग के अध्यक्ष डॉ आफताब अहमद मनेरी द्वारा लिखित पुस्तक तनकीद-ए हयात का विमोचन भी किया गया। मौके पर डॉ आफताब अहमद मनेरी ने इस पुस्तक को लिखने के दौरान अपने अनुभव को साझा किया और विद्यार्थियों को पठन-पाठन और लेखन के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।