ओवरलोड बालू लदे दो ट्रक व एक ट्रैक्टर जब्त, 20 लाख जुर्माना
आरा, भोजपुर में लगातार कार्रवाई के बाद भी बालू का अवैध धंधा रुक नहीं रहा है। डीएम व एसपी की ओर से खनन विभाग की टीम के अलावा पुलिस प्रशासन और
आरा, एक संवाददाता। भोजपुर में लगातार कार्रवाई के बाद भी बालू का अवैध धंधा रुक नहीं रहा है। डीएम व एसपी की ओर से खनन विभाग की टीम के अलावा पुलिस प्रशासन और अन्य पदाधिकारियों की टीम बना बालू के अवैध धंधेबाजों पर कार्रवाई के कड़े निर्देश दिये गये हैं। शनिवार की रात संदेश और सहार थाने की पुलिस ने ओवरलोड बालू लदे एक-एक ट्रक को जब्त किया गया है। वहीं नवादा थाने की पुलिस ने अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। जब्त वाहनों पर संबंधित थानों में खनन विभाग की ओर से केस दर्ज कराने के साथ जुर्माना किया गया है। खनन पदाधिकारी के अनुसार तीनों वाहनों पर करीब 20 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। खनन पदाधिकारी के नेतृत्व में की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। वहीं कभी-कभार कुछ गिने-चुने थानों की पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। इसके बावजूद बालू का अवैध धंधा किया जा रहा है। सोन किनारे थाना इलाके समेत नवादा, मुफस्सिल, उदवंतनगर, गड़हनी, नारायणपुर व पवना थाना इलाके में अक्सर ओवरलोड बालू लदे ट्रैक्टरों का परिचालन होता देखा जा रहा है, जहां कभी-कभार कार्रवाई हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।