तरारी उपचुनाव में उत्कृष्ट कार्य के लिए 36 कर्मी सम्मानित
पीरो, संवाद सूत्र।त ज जयत ज जतय ज ज जजज ज तसज ज ज जजसजज जसजज ज ज ज
पीरो, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के सभागार में गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन एसडीओ अनिल कुमार ने किया। समारोह में एसडीओ ने 36 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दे सम्मानित किया। तरारी विधानसभा के उपचुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में पीरो सीओ लखेंद्र कुमार, तरारी सीओ आमिर अजीम, सहार सीओ राकेश कुमार शर्मा, सहार बीडीओ विनेश कुमार, तरारी बीडीओ अशोक कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजू रंजन, अवर निर्वाचन पदाधिकारी तौकीर क्रिबिया, बीपीआरओ मनीष पटेल, थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार, सुबोध कुमार, प्रियंका कुमारी, विवेक कुमार, दीपक कुमार, सुमित कुमार, राजीव रंजन, प्रदीप कुमार भास्कर, लिपिक रणवीर कुमार, एसडीपीओ कार्यालय के रीडर आदित्य प्रकाश, रंजीत कुमार सहित 36 कर्मियों का नाम शामिल है। संचालन विधि सहायक रनवीर कुमार ने किया। एसडीओ अनिल कुमार ने कर्मियों की सराहना करते हुए कहा कि चुनाव को चुनौती के रूप में लेकर सभी कर्मियों ने ड्यूटी की। सख्ती के कारण शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सका। एसडीओ ने कहा कि चुनाव कार्य में लगे सभी कर्मी बधाई के पात्र हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।