Hindi NewsBihar NewsAra NewsHead died after breathing problem

सांस में परेशानी के बाद मुखिया की मौत

ज जसज ज जसज ज ज जसजज ज जसजज जजसज ज ज जसज ज जजसज ज जजसज ज ज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 29 April 2021 10:00 PM
share Share
Follow Us on

कोईलवर। एक संवाददाता

कोईलवर प्रखंड के जोगता निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजय कुमार मंडल की पत्नी व जोगता पंचायत की मुखिया दिल कुमारी देवी की मौत बुधवार की रात हो गई। वे 45 वर्ष की थीं। परिवार वालों की मानें तो विगत कुछ समय से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। सांस लेने में परेशानी के बाद उन्हें आरा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां ऑक्सीजन के सहारे कुछ देर तक व सामान्य स्थिति में रहीं पर बाद में उनकी अस्पताल में ही मौत हो गई। मृत्यु के बाद उनका पार्थिव शरीर पंचायत में ले जाया गया, जहां गुरुवार की देर शाम कुम्हरी नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। महिला मुखिया अपने पीछे अपनी इकलौती बेटी अमृता के साथ पुत्र आशुतोष व अविनाश को छोड़ गई हैं। इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, एमएलसी राधाचरण साह, रणविजय सिंह, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव, भाई दिनेश, पूर्व एमएलसी नागेंद्र सिंह यादव, हाकिम प्रसाद, राजू यादव, पूर्व पार्षद असमंजस यादव, पूर्व उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, गड़हनी प्रमुख प्रतिनिधि निर्मल यादव, ललन यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष सुरेंद्र यादव समेत कोईलवर के बीडीओ बीर बहादुर पाठक व सीओ अनुज कुमार समेत प्रखंड के मुखिया प्रतिनिधियों ने शोक संवेदना जाहिर की है।

50 की उम्र में ही रंगकर्मी शास्त्री नहीं रहे

कोईलवर। एक संवाददाता

कोईलवर प्रखंड के चर्चित रंगकर्मी, नाटककार, कथाकार,फिल्मकार, खेलप्रेमी के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले हरिपुर निवासी लाल बहादुर शास्त्री अंततः जीवन की जंग हार गए और जिन्दगी को अलविदा कह दिया। बुधवार की आधी रात को आरा के इमरजेंसी वार्ड में उन्होंने अंतिम सांस ली। कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखने के बाद उन्हें भर्ती कराया गया था। महज 50 वर्ष की उम्र में जिंदगी को बाय-बाय कहने वाले एलबी शास्त्री ने गंवई क्षेत्र में गर्ल्स क्रिकेट मैच करा सुर्खियां बटोरी थी। उन्होंने शिव पर गुरुओं के गुरु, सजना मंगिया भर द हमार, टेन प्लस टू जैसे फ़िल्म निर्माण में भी हाथ आजमाया तो वहीं विधवा बनल सुहागिन,भाई प्रेम,सिंदुरवा भईल मुहाल जैसे नाटकों का मंचन किया। हिंदी धारावाहिक मध्यांतर में भी शास्त्री जी ने अच्छी भूमिका निभाई। महिलाओं के उत्थान हेतु शास्त्री महिला प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना की।

भाजपा के वरीय कार्यकर्ता की मौत

आरा। भाजपा के वरीय कार्यकर्ता हेमंत जैन की आकस्मिक मौत होने पर पार्टी की ओर से शोक संवेदना व्यक्त की गई है। वे भाजपा के स्थापना काल से ही पार्टी से जुड़े रहे थे। जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने कहा कि जैन के असमय जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। जिला प्रवक्ता संजय कुमार सिंह ने कहा कि वे हमेशा पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते थे। जिला उपाध्यक्ष शंभु चौरसिया, आदित्य विजय प्रताप, लव पांडेय, कौशल यादव, प्रतिमा सिंह, महामंत्री श्रीभगवान सिंह, अभिषेक राय, मदन स्नेही, वंदना राजवंशी, वरूण सिंह, दीपक सिंह, संजय कुमार सिंह, नवीन प्रकाश, मनीष प्रभात, सुरेन्द्र सागर, कुमार गौतम, रंगबहादुर यादव, पवन सिंह, रानी राय, प्रकाश सिंह, कौशल विद्यार्थी, विजय सिंह, सुरेश सिंह, मिथलेश कुशवाहा, हरेन्द्र पांडेय, प्रहलाद राय, धीरेन्द्र सिंह सहित अन्य ने उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

गड़हनी में दो और पॉजिटिव

गड़हनी। स्थानीय प्रखंड के गड़हनी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच के दौरान पॉजिटिव की संख्या में दो और बढ़ोतरी हुई। इनमें बराप और सहंगी की एक-एक महिला शामिल है। पीएचसी मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि बलिगांव में 70, महथिन टोला में 40 और बीआरसी में 27 समेत 137 लोगों को वैक्सीन दिया गया।

अगिआंव में एक पॉजिटिव

अगिआंव । प्रखंड के अगिआंव पीएचसी में गुरुवार को कुल 61 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें वरुणा के रहने वाले एक व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये । इनमें तीस लोगों का सैम्पल आरटीपीसीआर के लिए आरा भेज दिया गया ।

कोईलवर : जांच में सभी निगेटिव

कोईलवर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर में गुरुवार को राहत भरी सूचना रही, एक भी पॉजिटिव केस नहीं पाये गये। गुरुवार को 53 लोगों की जांच एंटीजन किट से की गई, जिसमें सभी निगेटिव पाये गये। कोईलवर प्रखंड के अम्बिका सिंह विद्यालय जमालपुर में टीकाकरण अभियान में स्थानीय विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा कोईलवर व मोखलिस में टीकाकरण अभियान में कुल 218 लोगों को टीका दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें