अभिनंदन समारोह में पूर्व विधायक का स्वागत
सहार प्रखंड के खैरा व सहार बाजार में पूर्व विधायक सुनील पांडे का भव्य स्वागत किया गया। समारोह में ग्रामीणों ने विधायक को अंगवस्त्र और फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। विधायक ने सहार सूर्य मंदिर में शीश...
सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड के खैरा व सहार बाजार में अभिनंदन समारोह आयोजित कर ग्रामीणों ने पूर्व विधायक सुनील पांडे का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक को अंगवस्त्र दे व फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। समारोह में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भीड़ पहुंची थी। पूर्व विधायक सबसे पहले सहार सूर्य मंदिर परिसर पहुंचे, जहां मंदिर में शीश झुकाया और ग्रामीणों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने अपने पुत्र विशाल प्रशांत की जीत के लिए सहार की जनता को धन्यवाद दिया। इसके बाद पूर्व विधायक ने सहार सोन नदी तट पर बने नवनिर्मित महाराजा बैंक्वेट हॉल और रॉयल शॉपिंग सेंटर का उद्घाटन किया। मौके पर बैंक्वेट हॉल के प्रोपराइटर हाजी मोहम्मद जाकिर हुसैन भी मौजूद थे। पूर्व विधायक ने बताया कि सहार प्रखंड वासियों के लिए इतना बड़ा और भव्य बैंक्वेट हॉल सौभाग्यपूर्ण है। सहार सोन नदी के तट पर स्थित होने से इसकी सुंदरता काफी मनोरम है। इससे भोजपुर और मगध की संस्कृति के मिलन को बढ़ावा मिलेगा। मौके पर मुखिया समरेश सिंह, बसंत कुमार, गुड्डू प्रसाद, पूर्व मुखिया अंजार अहमद, इरशाद अहमद, विनोद राय, पैक्स अध्यक्ष गोविंद प्रसाद, विमल मौआर, वकील साह, विवेक कुमार, विजय वीरू सहित दर्जनों अन्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।