Hindi Newsबिहार न्यूज़आराGovernor s Secretariat Takes Action Against Financial Irregularities at Veer Kunwar Singh University

कार्रवाई को लेकर राजभवन ने जारी किया पत्र

राज्यपाल सचिवालय ने वीर कुंवर सिंह विवि के संत श्री बरहना महिला कॉलेज में कथित वित्तीय अनियमितता पर कार्रवाई की है। छात्राओं से नामांकन शुल्क लेने के मामले में पूर्व सिनेटर ने राजभवन को पत्र लिखा था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 20 Nov 2024 08:09 PM
share Share

आरा। वीर कुंवर सिंह विवि की संबद्ध इकाई संत श्री बरहना महिला कॉलेज जगदीशपुर पर कथित वित्तीय अनियमितता एवं भ्रष्टाचार पर नियमानुकूल कार्रवाई को ले राज्यपाल सचिवालय ने वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र जारी किया है। मालूम हो कि छात्राओं से नामांकन शुल्क लिए जाने पर पूर्व सिनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने राजभवन को पत्र लिखा था। इसके बाद राजभवन ने आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई कर आवेदक को भी सूचना उपलब्ध कराने को कहा है। बता दें कि नामांकन शुल्क लिए जाने के मामले पर विवि की ओर से जांच के लिए कमेटी गठित भी की गई थी। ............................................. ओम प्रकाश बने पीजी रसायन शास्त्र विभाग के हेड आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में पीजी रसायन शास्त्र विभाग का विभागाध्यक्ष महाराजा कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ ओम प्रकाश सिंह को बनाया है। इस संबंध कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है। ---- वोटर अधिकार रैली करने का हुआ निर्णय आरा। भोजपुरिया जन मोर्चा के केंद्रीय कमेटी की बैठक पटना स्थित पूर्व डीजीपी अभ्यानंद के आवास पर आयोजित हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी ने की और संचालन राष्ट्रीय प्रवक्ता सह प्रभारी गोरखनाथ अकेला ने किया। बैठक में पूर्व डीजीपी अभयानंद को पार्टी का मुख्य सलाहकार सह संरक्षक बनाया गया। वहीं निर्भय, निरंजन व मनोज को राष्ट्रीय सलाहकार समिति के सदस्य बनाया गया। राष्ट्रीय सचिव विनोद सिंह, प्रदेश प्रवक्ता हरखेन सिंह, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष जयनाथ सिंह जितेंद्र सिंह और कमलेश कुमार शामिल थे। सर्वसम्मति से नौ फरवरी 2025 को गांघी मैदान पटना में वोटर अधिकार रैली करने पर सहमति बनी। चौरी पुलिस ने पिता-पुत्र को भेजा जेल सहार। चौरी पुलिस ने पूर्व के मामले में कोर्ट से वारंट जारी होने पर पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बेरथ निवासी बिहारी सिंह के पुत्र परशुराम सिंह और उनके पुत्र विकास कुमार पर पूर्व के मामले में न्यायालय से वारंट जारी किया गया था। चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने जानकारी दी। -------- जनसमस्याओं के समाधान के लिए प्रबुद्धजन ने बुलाई बैठक सहार, संवाद सूत्र। प्रखंड मुख्यालय सहार में व्याप्त जनसमस्याओं के समाधान में जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को लेकर स्थानीय प्रबुद्धजनों की बैठक हुई। विधानसभा उपचुनाव के बाद हुई बैठक में अलग-अलग राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में सर्वसम्मति से तय हुआ कि आचार संहिता खत्म होने के पश्चात सांसद, विधान पार्षद और विधायक का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। बैठक में राजा रविन्द्र चौधरी, विमल मौआर, एजाज अहमद, विजय सिंह, गोविन्द कुमार, सफदर अली, धर्मेंद्र चौधरी, विष्णु शंकर, कन्हैया कुमार, शम्स तबरेज, राजीव कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें