Hindi NewsBihar NewsAra NewsGovernment Schools Ordered to Request Office Furniture for Teachers and Students

स्कूलों में कार्यालय उपस्कर मद के लिए मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश

आरा में सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर और बीईओ को कार्यालय उपस्कर के लिए मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। स्कूलों में बैठने की व्यवस्था की कमी के कारण शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 24 Feb 2025 08:47 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में कार्यालय उपस्कर मद के लिए मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश

आरा। सरकारी स्कूलों में कार्यालय उपस्कर मद के लिए मांग पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर, प्रभारी हेडमास्टर, सभी बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक को दिया गया है। डीईओ के अनुसार स्कूलों के निरीक्षण के दौरान देखा जा रहा है कि बहुत सारे स्कूलों में हेडमास्टर, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों क्ज्ञै बैठने की व्यवस्था नहीं है। इस कारण शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। कुछ स्कूलों के हेडमास्टर की ओर से इस मद में राशि उपलब्ध कराने के लिए मांग की गयी है। निर्देश दिया गया है कि जिन स्कूलों में कार्यालय उपस्कर पर्याप्त संख्या में उपलब्ध नहीं है। वैसे स्कूल के हेडमास्टर अपने बीईओ के माध्यम से प्रपत्र में डीईओ से इसकी याचना करेंगे। विपत्र में टेबुल, कुर्सी, अलमीरा, बुक सेल्फ सहित अन्य कार्यालय उपस्कर का ब्योरा देना है। वहीं स्कूलों में नामांकित विद्यार्थियों के अनुपात में बैठने के लिए बेंच-डेस्क का मांग पत्र उपलब्ध कराने के लिए सभी बीईओ व आरा नगर के अवर विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया गया है। सभी स्कूलों में एक बेंच-डेस्क पर चार विद्यार्थियों के बैठने के अनुसार बेंच-डेस्क की व्यवस्था की जानी है। स्कूल के नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर बेंच-डेस्क का आकलन करते हुए अगर विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में बेंच-डेस्क की संख्या कम हो तो बेंच-डेस्क का मांग पत्र स्कूलवार डीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें