बंद को ले सरकार गंभीर नहीं और भुगत रहे कॉलेज कर्मी
कसा तंज जसज ज जसजज ज जसजज ज जसजज जजसज ज ज जसजज जसजज ज जसजज ज जसज जज
निज प्रतिनिधि
आरा। कोरोना महामारी के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच वीर कुंवर सिंह विवि के पूर्व सीनेटर व कांग्रेस नेता अजय कुमार तिवारी मुनमुन और छात्र राजद नेता आलोक रंजन ने सरकार पर हमला बोला है। नेता द्वय ने कहा है की वीकेएसयू में कोरोना ने बड़ा पांव पसार लिया है। कई शिक्षक सहित कर्मचारी की आकस्मिक मौत हो चुकी है। लगातार सरकार, राजभवन व जिला प्रशासन से विवि को बंद करने की मांग की जा रही है, परंतु अब तक कोई भी दिशा निर्देश इस संदर्भ में जारी नही किया गया है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सरकार भी अपने हाथ खड़े कर चुकी है। ऐसे में लोगों को अपनी सुरक्षा स्वयं करने की ज़रूरत है। दोनों छात्र नेताओं ने वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत सभी पीजी विभागों के हेड सहित सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं सचिव से यह मांग किया है की विभागीय फ़िजूलखर्ची पर रोक लगा कर वो अपने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए प्रतिदिन मास्क, सेनेटाईज़र, हैंड गल्वस, थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था अपने आंतिरक स्त्रोत की राशि से करें। साथ ही विभागों एवं भवनो को भी सेनेटाइज़ करें ताकि लोगों की जान बच सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।