Hindi NewsBihar NewsAra NewsGovernment Approves 11862 146 Lakhs for Road Restoration in Bhojpur District

तरारी की 90 सड़कों के जीर्णोद्धार और निर्माण का रास्ता साफ

-11862.146 लाख रुपये खर्च किये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति तरारी विधानसभा क्षेत्र की 90 सड़कों के

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 23 Feb 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
तरारी की 90 सड़कों के जीर्णोद्धार और निर्माण का रास्ता साफ

-11862.146 लाख रुपये खर्च किये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति पीरो, संवाद सूत्र भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा क्षेत्र की 90 सड़कों के जीर्णोद्धार और निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। स्थानीय भाजपा विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय की अनुशंसा पर सरकार ने इसकी हरी झंडी दे दी है। इसके लिए कुल 11862.146 लाख रुपये खर्च किये जाने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। प्राक्कलित राशि में छह साल तक सड़कों के प्रबंधन का खर्च भी शामिल है। इनमें पीरो के 11, तरारी की 23 और सहार की 45 सड़कें हैं। पीरो में रामचंद्र टोला की दो किलोमीटर, रसौली की लगभग दो किलोमीटर, गरहथा की दो किलोमीटर, रामनगर संकरी की पांच किलोमीटर, धनपुरा की लगभग तीन किलोमीटर, तेतरडीह की तीन किलोमीटर, उदनडीह और उज्जैनडिहरा की लगभग डेढ़ किलोमीटर, पचमा की दो किलोमीटर, बहादुर टोला की एक किलोमीटर, बैसाडीह की एक किलोमीटर और बुढ़वा महादेव की दो किलोमीटर सड़क शामिल है। विधायक ने सड़कों के कायाकल्प और निर्माण के दौरान कार्यकर्ताओं को मॉनिटरिंग करने को भी कहा है, ताकि गुणवत्तापूर्वक कार्य हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें