Hindi NewsBihar NewsAra NewsGiriraj Singh Promotes BJP Candidate Vishal Prashant in Tarari Assembly

देश को टुकड़े-टुकड़े गैंग से बचाने को भाजपा को जिताएं : गिरिराज

फोटो 7 : तरारी विधानसभा क्षेत्र के सहार इलाके में शनिवार को जनसंवाद करते केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह।जत ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 2 Nov 2024 08:09 PM
share Share
Follow Us on

आरा/सहार। तरारी विधानसभा क्षेत्र के राजग समर्थित भाजपा प्रत्याशी विशाल प्रशांत के समर्थन में शनिवार को केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने सहार प्रखंड के बरुही, गुलजारपुर, दुल्लमचक, धनछुहा, चौरी, बड़की खड़ाव में जनसम्पर्क किया। जनसंवाद में गिरिराज सिंह ने कहा कि आज देश को टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग अपने हिसाब से चलाना चाहते हैं। देश को बांटने वाले लोगों के खिलाफ हम सभी को एकजुटता से लग जाना चाहिए ताकि उनके मंसूबे सफल न हों। उन्होंने कहा कि आपके वोट में बड़ी ताकत है। आप सभी एकजुटता के साथ एक-एक वोट विशाल प्रशांत को कमल निशान पर दें। आपके एक-एक वोट से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मोदीजी को राजनीतिक ताकत मिलेगी। जो लोग बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी हम 13 को यहां आमंत्रित कर रहे हैं कि मतदान कर क्षेत्र के विकास में भागीदार बनें। मोदी और नीतीश के राज में वंचित समाज को मिला हक : रामनाथ ठाकुर 6 : तरारी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को जनसंवाद करते केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर। आरा/तरारी। केंद्रीय राज्यमंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता रामनाथ ठाकुर ने शनिवार को तरारी प्रखंड के जेठवार गांव में लोगों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मैं अतिपिछड़ा समाज से आता हूं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल में जो सम्मान पिछड़ा-अतिपिछड़ा, दलित- महादलित समाज को मिला, वह किसी अन्य के कार्यकाल में आज तक नहीं मिला। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने पिछड़ा-अतिपिछड़ा, दलित-महादलित वर्ग को बरगला कर सिर्फ वोट लेने का काम किया है, जबकि राजग के कार्यकाल में नीतीश कुमार और मोदीजी के नेतृत्व में जितना विकास कार्य इस वर्ग का हुआ, उतना किसी अन्य के कार्यकाल में नहीं हुआ। उन्होंने कई योजनाओं का जिक्र भी किया और कहा कि हम और हमारे नेता दिन-रात गरीब-गुरबों के विकास, उनके आत्मसम्मान, आर्थिक मजबूती के लिए विकास योजनाओं पर कार्य कर उनकी सेवा करते हैं, जबकि दूसरी तरफ कुछ लोग सिर्फ जात-पात कर समाज को बरगला कर वोट की राजनीति करते हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील की। तरारी में विकास की गति को तेज करने को भाजपा को जिताएं : नीरज बब्लू फोटो 5 : तरारी इलाके में शनिवार को जनसंपर्क अभियान चलाते बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू। आरा/तरारी। बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार बब्लू ने शनिवार को तरारी प्रखंड करथ, बड़कागांव, तरारी और भकुरा में जनसम्पर्क कर भाजपा उम्मीदवार विशाल प्रशांत को वोट देने की अपील की। कहा कि आप सब के आशीर्वाद से केंद्र और राज्य में राजग गठबंधन की सरकार है, जिसके कारण बिहार में कई विकास कार्य तेजी से चल रहे हैं। अगर आप सब के आशीर्वाद से आपके बेटे विशाल प्रशांत यहां से विजयी होते हैं तो यहां भी विकास कार्यों के लिए पैसे की कमी नहीं होगी और तरारी में फिर एक बार विकास की गति तेज होगी। एमएलसी श्रीभगवान व राधाचरण ने भी चलाया जनसंपर्क आरा। एमएलसी सह जदयू के राष्ट्रीय महासचिव श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने शनिवार को तरारी विधानसभा क्षेत्र के कुशवाहा बहुल गांवों में जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुझे एमएलसी बनाकर सदन में भेजा है और मुझे इस चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार विशाल प्रशांत को विजयश्री दिलाने के लिए आपके बीच में भेजा है। विशाल प्रशांत युवा सोच के नौजवान हैं और उनमें काम करने की क्षमता है। वहीं जदयू के वरिष्ठ नेता एमएलसी राधाचरण साह उर्फ सेठजी ने सहार प्रखंड के एकवारी, कोशियर, अमहरुआ, कोलोडिहरी, अटपा व अंधारी बाजार में व्यवसायी समाज के लोगों के बीच जनसम्पर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में पूरे राज्य में अमन चैन है, जिससे व्यवसायियों के चेहरे पर खुशी है। आज सभी लोग खुलकर बाजारों पर व्यवसाय कर रहे हैं। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि उन लोगों के कार्यकाल में बाजारों पर व्यवसाय करने वाले लोगों को तंग किया जाता था, लेकिन नीतीश कुमार के राज में कानून का राज कायम हुआ, जिससे लोग शांति से अपना व्यवसाय कर रहे। इसलिए हम सभी से आग्रह करेंगे कि एकजुटता के साथ राजग उम्मीदवार विशाल प्रशांत को हम सभी समर्थन देकर विजयी बनावें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें