Hindi Newsबिहार न्यूज़आराGift 50-50 oxygen concentrator and cylinder to Bhojpur

तोहफा : भोजपुर को 50-50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व सिलेंडर

हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जासज ज जसज ज जसज ज जसज ज जसज जजसज ज जसज ज जसज ज जसज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 May 2021 10:50 PM
share Share

हिन्दुस्तान प्रतिनिधि

आरा। स्थानीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने भोजपुर के विभिन्न अस्पतालों के लिए 50-50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर व सिलेंडर की व्यवस्था करायी है। उन्होंने अपने फेसबुक के माध्यम से शनिवार को जानकारी दी। बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र आरा के लोगों की मदद करने और अधिकाधिक लोगों की कोरोना से जान बचाने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए आरा के अस्पतालों में उपयोग के लिए 50 ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और 50 ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था करायी है । ये सभी उच्च गुणवत्ता के आयातित ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर और सिलिंडर हैं। इन्हें अगले दो-तीन दिनों में ज़िला प्रशासन को हस्तगत करा दिया जाएगा। सांसद सह केंद्रीय मंत्री के फेसबुक पर भाजपा से जुड़े लोगों ने बधाई व धन्यवाद दिया है। वहीं कुछ ने लिखा है कि बहुत देर कर दी...।

----------

बिहिया में एक्टिव केस की संख्या सबसे कम

आरा। भोजपुर में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में पिछले तीन दिनों से कमी देखी जा रही है। शनिवार को यह संख्या 212 तक पहुंच गई है। 18 मई को जिले में एक्टिव केस की संख्या 301 थी। शनिवार को सबसे कम संख्या बिहिया प्रखंड में तो सबसे अधिक आरा सदर और शहरी इलाके में रहा। अगिआंव प्रखंड में छह, आरा सदर व शहर में 49, बड़हरा में 23, बिहिया में दो, चरपोखरी में तीन, गड़हनी में 22, जगदीशपुर में 4, कोइलवर में पांच, पीरों में चार, सहार में आठ, संदेश में पांच, शाहपुर में भी 20, तरारी में 12, उदवंतनगर में तीन और अन्य जिलों के नौ केस एक्टिव हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें