जयप्रकाश स्मारक संस्थान ने बापू को किया याद
आरा में महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इप्टा के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति दी। विचार गोष्ठी में गांधी जी पर फैलाए गए झूठे आरोपों का खंडन किया गया। विभिन्न...

आरा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 77वीं पुण्यतिथि पर शहादत दिवस और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन लोकनायक जयप्रकाश स्मारक के मुक्त कला मंच पर किया गया। आयोजन लोकनायक जयप्रकाश स्मारक संस्थान, सर्वोदय मंडल एवं इप्टा के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। नागेन्द्र पाण्डेय सहित इप्टा के कलाकारों की ओर से महात्मा गांधी के दो प्रिय भजनों, रघुपति राघव राजाराम... और वैष्णव जन तो तेने कहिये... को प्रस्तुत किया गया। श्रद्धांजलि सभा और भजनों की प्रस्तुति के बाद विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। महात्मा गांधी और लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण विषय पर आयोजित गोष्ठी में सुशील कुमार की ओर से लिखित एक पर्चा संचालक रामनाथ ठाकुर ने पढ़ा। इस पर्चे में महात्मा गांधी के बारे में फैलाये गये झूठे और अपमानजनक आरोपों का बिन्दुवार खंडन किया गया है। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ नीरज सिंह, राजनीतिक कार्यकर्ता सुशील तिवारी, आलोचक जीतेंद्र कुमार, प्रो. बलराज ठाकुर, कवि जगतनंदन सहाय, रामनाथ ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मानव, हरेन्द्र कुमार बिहारी, सुधीर मिश्र, मो सरफराज अहमद, इप्टा कलाकार अल्का शरण, अम्बे शरण, अतुल प्रकाश,आलोक कुमार दीपक, नन्दकिशोर सिंह, आनंद मोहन सिन्हा, पूर्व विधायक रामाकांत ठाकुर, प्रमोद कुमार राय, श्रीराम यादव, बबन यादव समेत अन्य वक्ताओं ने विचार रखे । पुण्यतिथि पर याद किये गये पीरो। पीरो में लोहिया चौक के पास पुण्यतिथि के मौके पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद किया गया। उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अरुण गुप्ता, अनिल मेहता, राकेश कुमार और तुलसी पासवान ने व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालने के पहले तैल चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।