Hindi Newsबिहार न्यूज़आराFugitive Arrested While Filing FIR for Assault in Jagdishpur

थाने में आये थे रपट लिखवाने, रंगदारी में जाना पड़ा जेल

जगदीशपुर। जगदीशपुर थाने में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब रंगदारी का फरार आरोपित मारपीट की एफआईआर दर्ज कराने आया था

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 22 Nov 2024 07:13 PM
share Share

जगदीशपुर। निज संवाददाता जगदीशपुर थाने में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई, जब रंगदारी का फरार आरोपित मारपीट की एफआईआर दर्ज कराने आया था, लेकिन पुलिस ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार कर उसे ही जेल भेज दिया। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष विगाउ राम व अनुसंधानकर्ता सह दारोगा नीता कुमारी ओडी में तैनात थीं। इसी बीच हरदिया में मारपीट के मामले में रूपबांध निवासी रामवृक्ष यादव का पुत्र रितेश कुमार आवेदन लेकर रपट लिखवाने पहुंच गया। जब दोनों अधिकारियों ने छानबीन की, तो पाया कि 28 जून 2023 के अपहरण, रंगदारी, मारपीट का फरार आरोपित है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई, लेकिन फरार हो गया था। इसे लेकर केस पेंडिंग हैं। आरोपित हरदिया निवासी अंशु कुमार का अपहरण कर रूपबांध नदी के किनारे मारपीट कर फेंक दिया गया था और रंगदारी की मांग की गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें