किशोरियों व महिलाओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आज
आरा में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं के निदान के लिए आज शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच और दवाओं का वितरण किया...
आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के दक्षिणी रमना रोड स्थित रेडक्रॉस सोसायटी परिसर में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला इकाई, पटना आब्स गायनी सोसायटी व आईएमए आरा ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में जिले की महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित समस्याओं के निदान व जागरूकता के लिए आज शनिवार को शिविर लगेगा। स्वास्थ्य जांच शिविर में पटना के वरीय स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका पांडे, डॉ मीना सामंत, डॉ रुमा गोस्वामी, डॉ रूपम के साथ-साथ स्थानीय महिला चिकित्सक डॉ सविता रुंगटा, डॉ निर्मला वर्मा, डॉ संगीता सिंह व डॉ राखी अग्रवाल के अलावा अन्य स्त्री रोग विशेषज्ञ भी अपनी सहभागिता निभाएंगीं। शिविर में महिलाओं का ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर व हड्डी से संबंधित जांच भी की जाएगी। शिविर नि:शुल्क होगा। शिविर में दवाओं का भी वितरण किया जाएगा। स्वास्थ्य शिविर के लिए रेड क्रॉस भवन में सुबह 10 बजे से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके बाद जांच की प्रक्रिया की जाएगी जो दोपहर तीन बजे तक चलता रहेगा। रेडक्रॉस की सचिव विभा कुमारी ने बताया कि शिविर की तैयारी पूरी कर ली गयी है। साथ ही लोगों से आग्रह किया कि अधिक संख्या में अपने परिवार की महिलाओं को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ उठाये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।