Hindi NewsBihar NewsAra NewsFraudulent Operator Arrested for Charging Double Fees for Aadhaar Cards in Bihar

ब्लैक लिस्टेड आधार कार्ड ऑपरेटर पर केस

भोजपुर के बड़हरा में बीडीओ मोहित भारद्वाज ने अनधिकृत रूप से आधार कार्ड बनाने वाले ब्लैक लिस्टेड ऑपरेटर ददन साह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। साह ने लोगों से सरकारी शुल्क सौ रुपये की जगह दो सौ रुपये लिए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 21 Feb 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
ब्लैक लिस्टेड आधार कार्ड ऑपरेटर पर केस

बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के बड़हरा बीडीओ मोहित भारद्वाज ने लोगों से आधार कार्ड बनाने के नाम पर अनधिकृत रूप से दोगुना रुपये लेने वाला ब्लैक लिस्टेड ऑपरेटर ददन साह पर प्राथमिकी दर्ज कराई है । पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर इसकी गहनता से जांच कर आरोपित पर कानूनी कार्रवाई में जुट गई है । प्राथमिकी में बीडीओ ने कहा है कि उक्त ब्लैक लिस्टेड ऑपरेटर अनधिकृत रूप से मनरेगा भवन में स्थित एक कमरे में आधार कार्ड बनाने का काम कर रहा था । इस दरम्यान वह आधार कार्ड बनवाने आये लोगों से सरकारी शुल्क सौ रुपये की जगह दो सौ रुपया लेता था। इसकी जानकारी जिले में प्राप्त होने के बाद डीडीसी और डीआरडीए के डायरेक्टर की ओर से औचक निरीक्षण किया गया था। जांच के दौरान लाभुकों से शुल्क के नाम पर ज्यादा रुपये लेने की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें