Hindi Newsबिहार न्यूज़आराFour more robbers caught searching for others

चार और लुटेरे दबोचे गए, अन्य की तलाश

शहर की बाजार समिति के पास दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अनाइठ शाखा से 30 लाख से अधिक रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चार लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार की शाम आरा रेलवे स्टेशन के समीप से...

Malay Ojha आरा | हिन्दुस्तान संवाददाता, Thu, 21 Nov 2019 11:26 PM
share Share
Follow Us on

शहर की बाजार समिति के पास दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अनाइठ शाखा से 30 लाख से अधिक रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने चार लुटेरे को गिरफ्तार किया है। उसे गुरुवार की शाम आरा रेलवे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार किया गया है। कुख्यात बोतल महतो सहित पांच अपराधियों से पूछताछ के बाद और लुटेरे को दबोचा गया। पूछताछ में पुलिस को कुछ लुटेरों के बारे में भी सुराग मिले हैं। पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी है। साथ ही पकड़े गये लुटेरों की निशानदेही पर लूटे गये पैसे की बरामदगी के लिए भी छापेमारी तेज कर दी गयी है। 

इधर, कुख्यात बोतल महतो समेत गिरफ्तार लुटेरों से दूसरे दिन भी पूछताछ की जाती रही। एएसपी अंबरीष राहुल के नेतृत्व में पांचों से अलग-अलग जगहों पर पूछताछ की जाती रही। बता दें कि सोमवार की दोपहर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की अनाईठ शाखा पर धावा बोल बदमाशों ने 30 लाख 27 हजार रुपये लूट लिये थे। विरोध करने पर पिस्टल से ब्रांच मैनेजर का सिर भी फोड़ दिया था। पुलिस ने महज 48 घंटे में लुटकांड का खुलासा करते हुए बोतल महतो समेत पांच लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया था। एक से डेढ़ लाख और भागने में इस्तेमाल पजेरो गाड़ी भी बरामद की गयी है। 

नाम आने के बाद बिहार छोड़ दूसरे राज्य भाग गये कुछ लुटेरे
बैंक लूटकांड में नाम आने व गैंग के सदस्यों की गिरफ्तारी के बाद कुछ लुटेरे बिहार छोड़ भाग गये हैं। इनमें एक के कोलकाता भागने की आशंका जतायी जा रही है। वहीं पुलिस भी इन लुटेरों के पीछे पड़ गयी है। बताया जा रहा है कि पुलिस की एक टीम भी अन्य लुटेरों की खोज में दूसरे राज्यों की ओर निकल गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें