कायमनगर से जीरो माइल तक सड़क हो रही अतिक्रमण मुक्त
त तसतज जजसजज ज जजात जजसजज जजसज ज ज ज जसजज ज ज ज ज ज
आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर के कायमनगर से जीरोमाइल तक बनने वाली फोरलेन सड़क के निर्माण कार्य के लिए जनवरी महीने तक स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सपना सिनेमा मोड़ से आगे स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण को जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को हटाया गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल रहा। शाहाबाद पथ प्रमंडल, आरा के अभियंता और सदर सीओ भी मौजूद रही। साथ में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से जनवरी में फोरलेन सड़क के लिए सभी तरह के अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा और मार्च महीने तक कार्य पूरे कर लिये जाएंगे। सीओ की ओर से सड़क की भूमि का सीमांकन कर लिया गया है। इसकी परिधि में आने वाले सभी तरह के अतिक्रमण को हटा लिया जाएगा। इसमें मकान, दुकान, चहारदीवारी एवं मंदिर को चिह्नित किया गया है। इसके लिए पर्याप्त संख्या में अमीन एवं कर्मचारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।