अधिकार व सुविधा के लिए आरा मंडल कारा में अनशन
आरा मंडल कारा में माले समर्थक पांच बंदी रविवार को अनशन पर चले गये। अनशन में शामिल बंदी हृदया नट, निर्मल पाल, नन्दू यादव, अशोक रवानी, कमता मुशहर जेल प्रशासन पर जेल मैन्यूल का पालन नहीं करने का आरोप...
आरा मंडल कारा में माले समर्थक पांच बंदी रविवार को अनशन पर चले गये। अनशन में शामिल बंदी हृदया नट, निर्मल पाल, नन्दू यादव, अशोक रवानी, कमता मुशहर जेल प्रशासन पर जेल मैन्यूल का पालन नहीं करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि बंदियों के हक व अधिकार पर लगातार हमले किये जा रहे हैं। बंदियों को बुनियादी सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। अनशनकारी जेल अधिनियम के तहत बंदियों को समय से रिहा करने, 10 माह से बंद पारश्रिमिक का भुगतान करने, गुणवत्तापूर्ण भोजन देने, निगरानी समिति बनाने, जेल के अस्पताल में इलाज का समुचित प्रबंध करने और जेल में स्थापित भगत सिंह की प्रतिमा की रंगाई करने की मांग कर रहे हैं। बंदियों का कहना है कि जेल प्रशासन भगत सिंह का अफमान कर रहा है। अनशन की सूचना पर जेल अधीक्षक निरंजन पंडित ने समझाने का प्रयास किया, पर बंदी अपनी मांग पर अड़े रहे।जेल अधीक्षक ने बताया कि कुछ मांगें मुख्यालय स्तर की हैं। उस बारे में वरीय अफसरों को अवगत करा दिया जायेगा। इधर, इंकलाबी नौजवान सभा व भगत सिंह युवा ब्रिगेड ने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा जेल में बंदियों कों मैन्यूल के अनुसार सुविधा नहीं देकर मानवाधिकार का उल्लंघन कर रहा है। बंदियों की मागें पूरी नहीं की गईं , तो जेल के बाहर भी आंदोलन किया जायेगा। जिला प्रसाशन का चक्का जाम कर दिया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।