शिक्षक, प्रोफेसर व ठेकेदार सहित पांच की मौत, 81 संक्रमित
आरा। हिन्दुस्तान टीम ज ज जजज जजज ज ज जाजज ज जाज ज जाजज ज जाज जजाज ज जाज ज जजाजज ज ज...
आरा। हिन्दुस्तान टीम
भोजपुर में बुधवार को शिक्षक, प्रोफेसर व ठेकेदार सहित आठ की मौत हो गई। वहीं जिले में कोरोना के 81 नये संक्रमित मिले हैं। नये संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में की गई है। इधर, सदर अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा ने अस्पताल में कोरोना से किसी की मौत से इनकार किया है। वहीं जैन कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर दिनेश्वर कुमार सिंह की मौत के लिए माले विधायक मनोज मंजिल ने अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को बताया है। पीरो प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ख़िरीकोन में पदस्थापित शिक्षक पंकज कुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया था। बखोरापुर निवासी ठेकेदार सतेंद्र नारायण सिंह की मौत पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। वे पिछले 20 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे। उदवंतनगर के मसाढ़ गांव निवासी 45 वर्षीय युवक की मौत आरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी। वे कोरोना से संक्रमित थे। इधर, भाजपा नेता रविश कुमार की बेटी और रंगकर्मी की बहन शिखा श्रीवास्तव की मौत कोरोना से दानापुर मिलिट्री अस्पताल में हो गई।
जगदीशपुर कोविड सेंटर में तीन और की मौत
जगदीशपुर। भोजपुर के जगदीशपुर स्थित कोविड केयर डेडिकेट अस्पताल में कोरोना के लक्षण वाले तीन और लोगों की मौत हो गई। बता दें कि बीते 24 घंटे में यहां आठ लोग भर्ती हुए, जिनमें दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया। तीन लोगों की मौत हो गई। तीन इलाजरत हैं।
एक डॉक्टर लौटे ड्यूटी पर
कोविड केयर अस्पातल में एक एमबीबीएस डॉक्टर काम पर लौट गये हैं। डॉक्टर के लौटने से डीएस ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बता दें कि अब भी यहां डाक्टरों का टोटा है। मात्र एमबीबीएस डॉक्टर ही यहां काम पर हैं। नौ आयुष में अब भी एक- दो ही मात्र एक - दो घंटे काम करके चले जाते हैं।
स्टोरकीपर हुआ पॉजिटिव
अनुमंडलीय अस्पताल के स्टोरकीपर पॉजिटिव हो गये हैं। पहले से यहां कई डाक्टर पॉजिटिव हैं। ऐसे में चिकित्सक सहित पारा मेडिकल स्टाफ सहित अन्य कर्मियों में भी भय का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।