Fire Destroys Wheat Crop in Shahpur Due to Short Circuit गौरा रेपुरा मौजा में आग लगने से गेंहू की फसल राख, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsFire Destroys Wheat Crop in Shahpur Due to Short Circuit

गौरा रेपुरा मौजा में आग लगने से गेंहू की फसल राख

शाहपुर के गौरा मौजा के दियारा इलाके में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से गेहूं की सैकड़ों बीघे की फसल जलकर राख हो गई। आग की चपेट में दर्जनों किसानों की फसल आई। फायर बिग्रेड ने आग बुझाने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 28 March 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
गौरा रेपुरा मौजा में आग लगने से गेंहू की फसल  राख

शाहपुर। प्रखंड के गौरा मौजा के दियारा इलाके में शुक्रवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट लगने से खेत में लगी गेहूं के सैकड़ों बीघे की फसल जलकर राख हो गयी है। आग की चपेट में आने से दर्जनों किसानों के खेत में लगी गेहूं के सैकड़ों बीघे की फसल का नुकसान हुआ है। आग पर काबू पाने के लिए शाहपुर से तीन फायर बिग्रेड पहुंचा, लेकिन तब तक सब कुछ जल कर ख़ाक हो गया था। गौरा पंचायत के मुखिया मनोज ठाकुर ने बताया कि सूचना के बाद जिला प्रशासन भोजपुर से फायर बिग्रेड की मांग की गई। तब तक सारंगपुर गांव में ट्रैक्टर के सहारे आग पर काबू पाया गया। अगलगी से किसानों के चेहरी पर मायूसी देखी गई। जयराम ठाकुर, सरोज ठाकुर, केदार ठाकुर, जयप्रकाश ठाकुर, उपदेश ठाकुर और दिनेश ठाकुर सहित अन्य किसानों की फसल को नुकसान हुआ है। मुखिया मनोज ठाकुर ने डीएम से गरीब किसानों को हुई क्षतिपूर्ति का आकलन कर सहायता राशि दिलाने की मांग की है। गैस रिसाव से लगी आग, युवक झुलसा शाहपुर। नगर पंचायत शाहपुर के आरा-बक्सर रोड स्थित मनीष चाट दुकान में गैस रिसाव से देर शाम अचानक आग लगने से दुकानदार मनीष यादव झुलस गये। उन्हें शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए आरा के लिए रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने बताया कि सूचना मिलने पर आग पर काबू पाने के लिए फायर बिग्रेड भेजवाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।