अग्निशमन विभाग ने आग से बचाव के बताये उपाय
पीरो। एक संवाददाता जाज ज ज जाजज जजाज ज ज ज ज ज ज ज जजउज ज ज ज जजउज ज जउज ज ज ज ज...
पीरो। एक संवाददाता
अग्निशमन विभाग की ओर से मंगलवार को अग्नि जागरूकता अभियान के तहत प्रखंड के चतुर्भुजी बरांव गांव के वार्ड नंबर सात में आग से बचाव के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से मॉक ड्रिल किया गया। पहले रसोई गैस के सिलेंडर में आग लगायी गयी और फिर उसे बुझाने का तरीका लोगों को बताया गया। सब आफिसर अखिलेश सिंह ने बताया कि अग्निशमन विभाग 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मना रहा है। उसी के तहत जगह-जगह मॉक ड्रिल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। 14 अप्रैल 1944 को मुबई के डॉक्सीयार्ड समुद्री बंदरगाह पर मालवाहक जहाज में विस्फोटक सामग्री रहने के कारण आग लग गई थी। इसमें आग बुझाने के क्रम में 66 फायरकर्मी शहीद हो गये थे। करीब तीन हजार लोग घायल हुए थे। तभी से 14 से 20 अप्रैल तक जागरूकता सप्ताह मनाया जाता है। इस दौरान पूर्णवासी साह, अग्निक सुधीर कुमार, विक्रम कुमार, विजय कुमार, मुकेश पासवान और चालक रंजन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।