शॉर्ट सर्किट से शू स्टोर में लगी आग से लाखों का सामान जला
-अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी बाजार में हुई घटना ज जाज ज ज ज जाज ज ज जजा ज ज
-अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी बाजार में हुई घटना अगिआंव, संवाद सूत्र। भोजपुर के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के किरकिरी बाजार स्थित जूता-चप्पल की दुकान में अचानक शनिवार की रात्रि में आग लग गई। इससे दुकान में रखे लाखों रुपये मूल्य के जूते-चप्पल, स्कूल बैग सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये। उक्त दुकान थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव के रहने वाले मुकेश साह की थी। आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है। हालांकि कयास लगाया जा रहा है कि आग लगने की घटना बिजली के शॉर्टसर्किट के कारण हुई होगी। बताया जाता है शनिवार की रात्रि में अचानक दुकान से धुआं उठने लगा। अजीमाबाद थाने के डायल 112 गश्ती वाहन के पुलिसकर्मियों की ओर से थाने व संबंधित दुकानदार को सूचना दी गई। जब तक दुकानदार दुकान पर पहुंच आग पर काबू पाता, तब तक आग पूरी तरह फैल चुकी थी। बताया जाता है कि दुकान में करीब चार लाख रुपये मूल्य के सामान थे, जो जलकर नष्ट हो गये। दुकान से ही चलती थी परिवार की जीविका पीड़ित दुकानदार मुकेश साह ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर 2023 में दुकान खोली थी। इससे माली हालत में कुछ सुधार हुआ था। इसी दुकान से परिवार की जीवका भी चलती थी। अब दुकान भी जल गई और पूरी तरह कर्ज भी नहीं उतर पाया। ऐसे में सबसे बड़ी समस्या परिवार के पोषण के उठ खड़ी हुई है । आग लगने से मवेशी समेत लाखों की संपत्ति जली शाहपुर। प्रखंड की सहजौली पंचायत के डुमरिया गांव में शनिवार की रात फूस के झोपड़ीनुमा अवास में अचानक आग लगने से मवेशी सहित लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गई। आग की चपेट में आने से एक गाय की भी झुलसने से मौत हो गई है, जबकि दो और गाय झुलस गई हैं। प्राथमिक इलाज पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है। पीड़ित परिजनों में सत्यदेव यादव, रामदेव यादव, गुड्डू यादव डुमरिया गांव के बताये गये हैं। पीड़ित परिजन सतदेव यादव ने बताया कि शनिवार की रात चूल्हे पर खाना बनाने के बाद आग बुझाकर परिवार के लोग बगल के झोपड़ीनुमा अवास में सोने चले गये। दूसरी झोपड़ी में मवेशी बंधी थी। इसी बीच अचानक आग की लपटें उठीं, जो बगल में मवेशी की झोपड़ी तक पहुंच गई, जिसमें बंधी तीन गायें झुलस गईं। इनमें से एक गाय की मौत हो गई है, जबकि दो झुलसी गायों को पशु चिकित्सक की ओर से इलाज कराया जा रहा है। पशुपालन टीम को छोड़कर शाहपुर अंचल से कोई अफसर और कर्मचारी नहीं पहुंचे हैं। इसकी सूचना शाहपुर थाने में लिखित रूप से दे दी गई है। घर में रखे खाने का अनाज, खाट, बिछावन, बर्तन, कपड़ा, मवेशियों के रखे चारा-भूसा, चोकर सहित कई अन्य वस्तुएं जलकर राख हो गई हैं। जदयू नेता दिनेश कुमार ओझा ने जिला प्रशासन से परिजन को समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।