Hindi NewsBihar NewsAra NewsFertilizer Crisis Farmers Struggle with DAP and Mixture Shortage in Jagdishpur

जगदीशपुर व बिहिया में डीएपी की मनमानी कीमत

जगदीशपुर के बिस्कोमान भवन में डीएपी और मिक्सचर खाद की किल्लत हो गई है। पिछले एक महीने से किसान यूरिया छोड़कर अन्य खादों की कमी का सामना कर रहे हैं। बाजार में खाद उपलब्ध है, लेकिन ऊंचे दामों के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 9 Dec 2024 07:20 PM
share Share
Follow Us on

बिहिया/जगदीशपुर। जगदीशपुर बिस्कोमान भवन में डीएपी व मिक्सचर खाद की किल्लत है। यूरिया छोड़ डीएपी व मिक्सचर खाद पिछले एक माह से खत्म है। इस संबंध में बकिस्कोमान मैनेजर ने बताया कि रबी सीजन को लेकर डीएपी की मांग अधिक है। वहीं बिस्कोमान को छोड़ बाजार में खाद तो उपलब्ध है, लेकिन मनमाने दाम पर किसान खाद खरीदने को मजबूर हैं। बिहिया बिस्कोमान भवन में कई दिनों से डीएपी की किल्लत है। इससे किसान काफी परेशान हैं और सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। बिस्कोमान में यूरिया के साथ नैनो यूरिया लेना जरूरी कोईलवर। बिस्कोमान भवन में यूरिया की उपलब्धता है पर नैनो का पैकेट लेने की अनिवार्यता के चलते किसान कालाबाजार से खाद खरीद रहे हैं। पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने बताया कि अभी तीन से चार सौ बोरा यूरिया किसानों के लिए उपलब्ध है। बावजूद इसके किसान तीन सौ रुपए प्रति बोरा बाजार से खरीद रहे हैं। किसानों की मानें तो बिस्कोमान में प्रति बोरा यूरिया के साथ तीन सौ रुपए मूल्य की एक पैकेट नैनो यूरिया खरीदना जरूरी कर दिया गया है, जो गरीब किसान के बूते की बात नहीं रही। नतीजतन अतिरिक्त मूल्य पर किसान बिस्कोमान से खाद नहीं लेकर बाजार का रुख अपना रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें