Hindi NewsBihar NewsAra NewsFatal Accident in Bhojpur Scorpio Crushes Two Women One Dies

तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पैदल जा रही दो महिलाओं को मार ठोकर, एक की मौत

-भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव के समीप सोमवार की शाम हुआ हादसा, आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 12 May 2025 10:38 PM
share Share
Follow Us on
तेज रफ्तार स्कार्पियो ने पैदल जा रही दो महिलाओं को मार ठोकर, एक की मौत

-भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव के समीप सोमवार की शाम हुआ हादसा -अगिआंव बाजार से खरीदारी कर घर लौटने के दौरान स्कॉर्पियो ने दोनों महिलाओं को कुचला -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान महिला ने रास्ते में तोड़ा दम -भाग रही स्कॉर्पियो और चालक को ग्रामीणों ने अगिआंव बाजार में पकड़ा आरा/ अगिआंव। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के नारायणपुर थाना क्षेत्र के अहिले गांव के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार स्कार्पियो ने दो महिलाओं को ठोकर मार दी। इसमें एक महिला की इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई।

दूसरी महिला को भी काफी चोटें आयी हैं, जिसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। मृत महिला अहिले गांव निवासी दिनेश ठाकुर की 23 वर्षीया पत्नी लालसा देवी थी। जख्मी महिला भी उसी गांव की रहने वाली बतायी जा रही है। इधर, हादसे के बाद भाग रही स्कॉर्पियो और चालक को ग्रामीणों के सहयोग से अगिआंव बाजार के पास पकड़ लिया गया है। अहिले गांव दिनेश ठाकुर ने बताया कि उसकी पत्नी सोमवार दोपहर खरीदारी करने अगिआंव बाजार गई थी। मार्केट करने के बाद वह ऑटो से वापस अहिले गांव आई। इसके बाद पैदल ही घर जा रही थी। उसी दौरान तेज रफ्तार स्कार्पियो ने उसकी पत्नी को कुचल दिया। इससे उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। इसके बाद भगाने के क्रम में स्कॉर्पियो ने एक अन्य महिला को भी ठोकर मार दी, जिसमें वह भी जख्मी हो गई। इसके बाद इलाज के लिएं उसकी पत्नी को तत्काल आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। दिनेश ठाकुर ने बताया कि ठोकर मार कर भाग रहे स्कॉर्पियो को ग्रामीणों के सहयोग से अगिआंव बाजार पर पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि लालसा देवी को पुत्री अलका, रिजु और एक पुत्र सनम कुमार है। घटना के बाद उसके घर रोना-धोना मच गया है। ................... पटना जा रहे युवक की सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस से गिर मौत आरा। आरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर दो पर मंगलवार की दोपहर सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। हादसे को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी उमाशंकर सिंह का 22 वर्षीय पुत्र गुड्डू सिंह था। चचेरे भाई मनोहर सिंह ने बताया कि गुड्डू सिंह मंगलवार की दोपहर पटना जाने के लिए घर से निकले थे। उसी बीच आरा स्टेशन पर घटना हो गई।आरपीएफ की सूचना पर परिजन स्टेशन पहुंचे। इसके बाद रेल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया गया। बताया जा रहा है कि मृत गुड्डू सिंह छह भाई और एक बहन में छोटा था। उसके परिवार में मां आशा देवी, भाई नागेंद्र सिंह, सोनू सिंह,मोनू सिंह, पवन सिंह,छोटू सिंह और बहन प्रियंका कुमारी है। हादसे के बाद उसके के घर में कोहराम मच गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें