Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarmers Protest for Water Access and Modernization of Son Canal in Ara

अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने को नहरों के जीर्णोद्धार की उठी मांग

-पर्याप्त सिंचाई संसाधन के बाद भी पानी के लिए तरसते हैं खेत पर्याप्त सिंचाई संसाधन के बाद भी पानी के लिए तरसते हैं खेत -किसानों के हित में सोन नहर का आधुनिकीकरण आवश्यक

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 17 Jan 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on

-पर्याप्त सिंचाई संसाधन के बाद भी पानी के लिए तरसते हैं खेत -किसानों के हित में सोन नहर का आधुनिकीकरण आवश्यक : सांसद -विभिन्न मांगों को लेकर किसान महासभा ने धरना दिया आरा, हमारे संवाददाता। जिले की नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए इसका जीर्णोद्धार जरूरी है। ऐसा नहीं होने से जिले में पर्याप्त सिंचाई संसाधनों के बाद भी पानी के लिए खेत तरसते हैं। किसानों के हित में सोन नहर का आधुनिकीकरण आवश्यक है। तभी सिंचाई का संकट दूर होगा। जिले के किसानों के हित में विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से सोन नहर प्रमंडल, आरा के समक्ष शुक्रवार को धरना दिया गया। इस दौरान स्थानीय सांसद सुदामा प्रसाद ने धरना में शामिल होकर नहरों के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की मांग सरकार से की। साथ ही सिंचाई संसाधनों का जीर्णोद्धार व नई नहरों का निर्माण कराने की मांग उठाई। किसान महासभा की ओर से सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देने, बाढ़-सुखाड़ का स्थायी निदान करने, एमएसपी की कानूनी गारंटी देने, खाद्य सुरक्षा, कर्ज मुक्ति, कृषि मंडियों की पुनर्बहाली, भूमि सर्वे पर रोक लगाने, कृषि भूमि अधिग्रहण पर रोक लगाने, 2013 के कानून के मुताबिक मुआवजा देने, एनपीएफएएम प्रस्ताव को वापस लेने समेत कई मांगों को लेकर धरना दिया। इसकी अध्यक्षता कमलेश भट्ट ने की और संचालन विनोद कुशवाहा ने किया। जिला सचिव व पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने कहा कि सिंचाई के बिना खेती की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती है। आज भी हमारी खेती प्रकृति पर पूर्णतः निर्भर है। सरकारी नलकूप बंद पड़े हैं। डीजल और बिजली महंगी है। सोन, गंडक, कोसी व उत्तर कोयल की नहरें भी आखिरी सांस ले रही है। राष्ट्रीय पार्षद राजू यादव के नेतृत्व में सिंचाई विभाग के अभियंता को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। धरना में दुदुन सिंह मुखिया, रामकिशोर राय, अश्विनी सिंह, अभय सिंह, भोला यादव, रामबाबू यादव, विनोद सिंह, हरेराम सिंह, शिवमंगल यादव, संजय सिंह, दिलराज प्रीतम, विशाल कुमार, विजय यादव मुखिया, ललन यादव, रामबाबू चंद्रवंशी, कुणाल सिंह, उदय आनंद, श्रीराम सिंह, रजनीश सिंह, रणधीर कुमार राणा, कलावती देवी समेत कई शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें