Hindi NewsBihar NewsAra NewsFarmers Protest Crop Damage and Thefts in Shahpur Village

शाहपुर दियारा : फसल चोरी और नुकसान पर रोक की मांग

शाहपुर के सोनबरसा गांव में किसानों ने फसल नुकसान और चोरी के खिलाफ बैठक की। समाजसेवी शिवाजीत मिश्र पहलवान के नेतृत्व में किसानों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की। खेतों में फसल बर्बाद होने और मोटर व...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 24 Dec 2024 07:13 PM
share Share
Follow Us on

शाहपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के सोनबरसा गांव में फसल नुकसान और बधार में हो रही चोरी को लेकर किसानों के साथ समाजसेवी शिवाजीत मिश्र पहलवान के नेतृत्व में विशेष बैठक की गई। बैठक में किसानों के हजारों बीघे खेत में लगी फसल को गाय खोलकर खेत में लगी फसल बर्बाद की जाती है। साथ ही खेत में लगे मोटर, बोरिंग पम्प सेट सहित अन्य पार्ट्स की चोरी कर ली जाती है। फसल नुकसान व चोरी पर अंकुश लगाने की मांग को ले पुरजोर विरोध जताया गया। मिश्रा ने कहा कि आये दिन फसल की चोरी होती रहती है, जिसमें किसान और मवेशी पालकों और लोगों के बीच आमने-सामने तनाव व्याप्त हो जाता रहता है। मामला प्रशासन के बीच जाकर समझौता तक पहंच जाता रहा है। इसके बाद ज्यों का त्यों रवैया बन जाता है। सोनबरसा, परसौंडा, करनामेपुर, सुहियां, ईश्वरपुरा के किसानों ने थानाध्यक्ष चंदन कुमार को ज्ञापन सौंप अंकुश लगाने की मांग की है। थानाध्यक्ष ने किसानों को पूरा भरोसा दिलाया कि चोरी व फसल नुकसान पर अंकुश लगाने के लिए विशेष रूप से अभियान चलाया जाएगा। थानाध्यक्ष ने भरोसा किसानों को दिया है। बैठक में युवा नेता किशुन मिश्र, निकेश मिश्र, विकास, पंकज, वीरेंद्र मिश्र, दलजीत मिश्र सहित कई किसानों ने प्रमुख रूप से भाग लिया। ----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें