पैक्स अध्यक्षों की बैठक में किसानों को बोनस पर सहमति
-मुख्यमंत्री को भेजा हस्ताक्षरित मांग पत्र सहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई
-मुख्यमंत्री को भेजा हस्ताक्षरित मांग पत्र सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के नवनिर्वाचित पैक्स अध्यक्षों की बैठक हुई। खैरा में आयोजित पैक्स अध्यक्षों की बैठक में किसानों को एक हजार बोनस दिलाने पर सहमति जताई गई। पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि किसानों के लिए जीविकोपार्जन का एकमात्र मुख्य साधन कृषि है। धान का एमएसपी इस वर्ष मात्र 2300 प्रति क्विंटल निर्धारित है। ऐसे में उन्हें लागत के अनुसार एमएसपी नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ व झारखंड जैसे राज्यों में मिलने वाले किसानों को बोनस की भी चर्चा की, जिससे वहां के किसानों को बहुत राहत मिलती है। ऐसे में उन्होंने धान की खरीदारी वर्ष 2024-25 में एक हजार रुपये प्रति क्विंटल बोनस बिहार सरकार से देने की मांग की है। सभी पंचायतों के पैक्स अध्यक्षों की ओर से हस्ताक्षरित मांग पत्र मुख्यमंत्री और उसकी प्रतिलिपि कृषि मंत्री, सहकारिता मंत्री, मुख्य सचिव और डीएम को भेजी गयी है। मौके पर पैक्स अध्यक्षों में गुलजारपुर पंचायत के अध्यक्ष अनिल राय, सहार के गोविंद कुमार, गुप्तेश्वर राय, बरुही, महेश मौआर, खड़ाव चतुर्भुज, रामचंद्र सिंह, कौलो डिहरी, अविनाश राय पेरहाप और अन्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।